IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में दूसरा नाम सबसे चौंकाने वाला

Updated: Wed, Mar 31 2021 12:48 IST
Image Source: Google

दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग आईपीएल अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए जानी जाती है। मैदान पर जब खिलाड़ी के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात होती है तो इस लीग के मुकाबलों का रोमांच दोगुना हो जाता है। आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है, ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में लगे 5 सबसे लंबे छक्कों के बारे में 

एल्बी मोर्केल (Albie Morkel)

आईपीएल में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका एल्बी मोर्केल के नाम है। मोर्केल ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के खिलाफ 125 मीटल लंबा छक्का मारा था। उनका यह रिकॉर्ड 13 साल बाद भी कायम है। 

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)

इस लिस्ट में दूसरा नाम थोड़ा चौंकाने वाला है। प्रवीण कुमार ने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद पर 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। मलिंगा इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विख्यात रॉबिन उथप्पा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 120 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। 

रॉस टेलर (Ross Taylor)

न्यूजीजैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे अपने ही देश के जैकब ऑरम की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें