ये हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे कम स्कोर, टीम इंडिया चौथे नंबर पर पहुंची  

Updated: Sat, Dec 19 2020 13:16 IST
top 5 lowest innings score in test cricket history (Image Credit: Twitter)

भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर बनाया है। भारतीय पारी एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 36 रनों पर ही ढेर हो गई। यह भारत का टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। स्कोर जब 36 रनों पर 9 विकेट था तब मोहम्मद शमी को दाहिने हाथ पर गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ पारी समाप्त हो गई।

आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे कम स्कोर

1. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने की लिस्ट में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी।

 

2. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जो टेस्ट में दो बार 30-30 रनों पर ऑल आउट हुई है। पहले 13 फरवरी, 1896 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ तो दूसरी बार 14 जून, 1924 को बर्मिंघम में भी इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका 30 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।

3. तीसरे नंबर पर भी साउथ अफ्रीका है जो एक अप्रैल, 1899 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 35 रन ही बना पाई थी।

4. चौथे नंबर साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से भारत के साथ हैं। साउथ अफ्रीका ने 12 फरवरी, 1932 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 36 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने 29 मई,1902 को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक पारी में 36 रन बनाए थे। 

इन दोनों के बाद भारत है जिसने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट खोकर 36 रन बनाए और मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए इसी कारण भारतीय पारी समाप्त मानी गई। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और यह भी एक रिकॉर्ड ही है। टेस्ट इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है।

5. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आयरलैंड क्रिकेट टीम है, जिसे कुछ समय पहले ही आईसीसी से टेस्ट टीम की मान्यता मिली थी। जुलाई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में आयरलैंड एक पारी में सिर्फ 38 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें