IPL Special: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़, क्रिस गेल हैं सबसे आगे

Updated: Wed, Mar 15 2023 21:46 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 का फैंस बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में 10 टीमों का तड़का देखने को मिलेगा। इस बार भी कई रिकॉर्ड टूटेंगें और कुछ नए रिकॉर्ड बनेंगे। आईपीएल के कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो इस सीज़न में बदल सकते हैं और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन हैं।

5. केएल राहुल

आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 109 मैचों की 100 पारियों में 48 से भी ज्यादा के औसत से 3889 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 4 शतक भी लगाए हैं। अगर केएल राहुल आगामी सीज़न में 2 शतक और लगा देते हैं तो वो क्रिस गेल की बराबरी कर लेंगे। 

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल की 162 पारियों में 4 शतक लगाए हैं। ऐसे में वो अगर आगामी सीज़न में कुछ और शतक लगाते हैं तो ना सिर्फ दिल्ली की टीम को फायदा होगा बल्कि उनके व्यक्तिगत आंकड़े भी बेहतर हो जाएंगे।

3. जॉस बटलर

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं। बटलर ने 82 आईपीएल मैचों में 5 शतक लगाए हैं और बटलर जिस तरह से आईपीएल में खेलते हैं अगर उन्होंने दो शतक और लगा दिए तो वो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सीज़न में भी बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

2. विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने आईपीएल में खेले गए 215 मैचों में 5 शतक लगाए हैं और वो पहले स्थान पर मौजूद क्रिस गेल से सिर्फ एक शतक पीछे हैं और ऐसा लगता है कि विराट आगामी सीज़न में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

1. क्रिस गेल

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

क्रिस गेल आईपीएल में अब बेशक खेलते हुए नहीं दिखेंगे लेकिन आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो गेल के नाम पर ही दर्ज हैं। उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जो फिलहाल गेल के नाम पर है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आईपीएल की 141 पारियों में 6 शतक लगाए हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं पर क्योंकि गेल अब आईपीएल नहीं खेल रहे हैं तो हो सकता है कि आईपीएल 2023 खत्म होते-होते ये रिकॉर्ड किसी और बल्लेबाज के नाम हो जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें