भारत- वेस्टइंडीज टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त को फ्लोरिडा के लौडरहिल स्टेडियम पर होगा। दोनों टीमों के बीच आजतक 11 टी-20 मुकाबलें खेले गए है जिसमें भारत को 5 जीत तो वहीं वेस्टइंडीज को भी 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा। आइये आज जानते है भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तक खेले गए सभी टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।
रोहित शर्मा
भारत के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सभी टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मैचों की 10 पारियों में 47.71 की औसत से कुल 334 रन बनाए है। इस दैरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रनों का रहा।
ईविन लुईस
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर लुईस ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारियों में 116.00 की औसत से कुल 232 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रनों का रहा।
विराट कोहली
तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की 5 पारियों में कुल 212 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.00 का रहा तथा सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रनों का रहा।
लेंडल सिमन्स
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर लेंडल सिमन्स ने भारत के खिलाफ 6 मैचों की 6 पारियों 36.20 की औसत से कुल 181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 82 रन का है।
क्रिस गेल
टी-20 के महारथी क्रिस गेल ने अपने करियर दौरान अभी तक भारत के खिलाफ कुल 5 मैच खेले है जिसकी 5 पारियों में 35.40 की औसत से कुल 177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 98 रन हैं।