Virat Kohli के टेस्ट करियर का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा और किसी ने नहीं किया

Updated: Thu, Jun 12 2025 11:47 IST
Image Source: Cricketnmore

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Test Record) ने जो किया वह इन सभी से ठीक उलट है। हाल ही में वे 14 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए। उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं पर उनमें से एक, लगभग अनोखा रिकॉर्ड, अपने टॉप टेस्ट स्कोर में सुधार का है, जिसकी शुरुआत 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनके डेब्यू से हुई। 

उन्होंने कुल 9230 रन बनाए जिनमें 30 बार 100 लगाए और ख़ास ये कि इस दौरान उन्होंने अपने टॉप टेस्ट स्कोर में 15 बार सुधार किया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो और किसी के भी नाम नहीं है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी, इंग्लैंड के डैरेन गॉफ, श्रीलंका के रोमेश कालूविथाराना और साउथ अफ्रीका के एंड्रयू हडसन ने किया, उसे ध्यान में रखते हुए जो विराट ने किया उसे नोट करें तो अंदाजा होगा कि विराट ने क्या ख़ास किया? यह खिलाड़ी अपने बेस्ट टेस्ट स्कोर को सुधारने में असफरल रहे।

विराट कोहली ने इन से ठीक उलट प्रदर्शन किया। किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपनी पहली टेस्ट पारी में उन्होंने 4 रन बनाए। उसी टेस्ट की दूसरी पारी में इसे सुधार कर अपना टॉप स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया। ऐसे ही कुल मिलाकर अपने टेस्ट करियर में 15 बार अपने टॉप स्कोर में सुधार किया। उन्होंने कुल 123 टेस्ट खेले। देखिए विराट ने किस तरह

अपने टॉप टेस्ट स्कोर में सुधार का सिलसिला जारी रखा (लिखी तारीख उस टेस्ट के पहले दिन की है):

4        विरुद्ध वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 20 जून, 2011

15      विरुद्धवेस्टइंडीज, 20 जून, 2011

27      विरुद्ध वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 28 जून, 2011

30        विरुद्ध  वेस्टइंडीज, रौसे, 6 जुलाई, 2011

52      विरुद्ध वेस्टइंडीज, मुंबई, 22 नवंबर, 2011

63      विरुद्ध वेस्टइंडीज, मुंबई, 22 नवंबर, 2011

75      विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 13 जनवरी, 2012

116    विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 24 जनवरी, 2012

119    विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 18 दिसंबर, 2013

141    विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 9 दिसंबर, 2014

169    विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 26 दिसंबर, 2014

200    विरुद्ध वेस्टइंडीज, उत्तर साउंड, 21 जुलाई, 2016

211    विरुद्ध न्यूजीलैंड, इंदौर, 8 अक्टूबर 2016

235    विरुद्ध इंग्लैंड, मुंबई, 8 दिसंबर 2016

243    विरुद्ध श्रीलंका, दिल्ली, 2 दिसंबर 2017

254* बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे, 10 अक्टूबर 2019

टेस्ट क्रिकेट में, वह अपने टॉप स्कोर को 15 बार सुधारने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

चरनपाल सिंह सोबती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें