जानें IPL 2020 की नीलामी से जुड़ी हर जानकरी, कब- कहां देख सकेंगे और किसके पर्स में हैं कितने करोड़

Updated: Wed, Dec 18 2019 15:11 IST
Google Search

18 दिसंबर,नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आइए आपको बताते हैं इस नीलामी में जुड़ी हुई हर जरूरी बात। 

इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस नीलामी में भारत और दुनियाभर के कुल 332 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे, जिसमें से 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे।

सयम और लाइव प्रसारण

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी, जिसका लाइव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। 

किस टीम के पास कितने पैसे

8 टीमों के पास इस नीलमी में खर्च करने के लिए कुल मिलाकर 207.65 करोड़ रुपये होंगे। हम आफको बताते हैं किस टीम के पर्स में कितने पैसे हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पास 27.9 करोड़ रुपये हैं और उसके पास 12 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

दिल्ली कैपिटल्स के पास कुल 27.85 करोड़ रुपये है औऱ 11 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 5 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 28.9 करोड़ रुपये है औऱ 11 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 14.6 करोड़ रुपये हैं औऱ 5 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

मुंबई इंडियंस के पास 13.05 करोड़ रुपये हैं औऱ 7 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

किंग्स इलेवन के पास सबसे ज्यादा 42.7 करोड़ रुपये हैं औऱ औऱ 9 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 35.65 करोड़ रुपये हैं औऱ औऱ 11 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़ रुपये हैं औऱ 7 खिलाड़ियों की जगह है। जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है।

कौन करेगा नीलमी की प्रकिया

आईपीएल के पहले 11 सीजन में रिचर्ड मेडली नीलामी की प्रकिया को अंजाम देते थे, लेकिन बीसीसीआई ने पिछली बार उन्हें हटाकर ह्यूज एडमीडेस को ये जिम्मेदारी सौंपी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें