Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 15: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-17 12:20:32
  • LAST UPDATED : Tue 17, 2023 12:20 0thIST

साउथ अफ्रीका औऱ नीदरलैंड के बीच मंगलवार (17 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने… Read More

नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी 38 रनों से मात 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। 

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने खोये आठ विकेट, नीदरलैंड ने बैकफुट पर धकेला 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों  ने फील्ड  पर शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हार के कगार पर ला खड़ा किया है। 33.1 ओवर बाद स्कोर-147/8 

साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज हुए आउट, 11.1 ओवर के बाद स्कोर -44/3

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने शुरूआती तीन विकेट 42  रन पर खो दिए। क्विंटन डिकॉक,तेम्बा बवूमा और एडन मारक्रम क्रमशः 20  रन, 1 रन तथा 1 रन बनाकर आउट हुए। 

नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रनों का लक्ष्य 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य दिया है। नीदरलॅंड्स की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाये।  

Advertisement

नीदरलैंड ने पार किया 100  का आंकड़ा

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। 25.2 ओवर के बाद नीदरलैंड की टीम 103/5 रन बनाकर खेल रही है। 

नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंची, सॉउथ अफ्रीकन गेंदबाजों का फील्ड पर चला जादू 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंच गयी है। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। 22 ओवर के बाद स्कोर- 87/5

नीदरलैंड ने गंवाए दो विकेट 

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड की टीम ने दो विकेट गंवा दिए। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड क्रमशः 2 और 18 रन बनाकर कगिसो रबाडा और मार्को यानसन का शिकार बने। 
 

Advertisement

विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड की बेहतरीन बल्लेबाजी, 7 ओवर बाद नीदरलैंड का स्कोर-24/1

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे  नीदरलैंड -साउथ अफ्रीका मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर बाद नीदरलैंड की टीम को 24/1 रन पर पहुंचा दिया है। 50 ओवर के गेम को घटाकर 43 ओवर का कर दिया गया है।  

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, देखें प्लेइंग 11  

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम  में खेले जाने वाले नीदरलैंड-साउथ अफ्रीका मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 


नीदरलैंड प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन ऐकरमैन, बास डलीडे, एन अनिल तेजा, स्कॉट एडवर्ड्स (c),
साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, रुलॉफ़ वैन डरमर्व, लोगन वैन बीक,आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बवूमा (c), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगिसानी एनगिडी, जेराल्ड कट्ज़ी

 

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

SA vs NED ODI Head-to-Head Records:

कुल - 07
साउथ अफ्रीका - 06
नीदरलैंड्स - 00
बेनतीजा - 01

Advertisement
Load More

साउथ अफ्रीका औऱ नीदरलैंड के बीच मंगलवार (17 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं, वहीं नीदरलैंड अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। 

Tags

RELATED ARTICLES