Advertisement

IPL 2019: सुपर ओवर में कागिसो रबाडा का कमाल, 3 रनों से दिल्ली को दिलाई जीत

  • Vishal Bhagat2019-03-30 13:01:40
  • LAST UPDATED : Sun 31, 2019 02:35 0stIST

March 30 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा। एक तरफ जहां… Read More

99 पर आऊट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ

  • 99* सुरेश रैना, सीएसके विरोध सनराइजर्स हैदराबाद, 2013 
  • 99 विराट कोहली, आरसीबी बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली, 2013
  • 99 पृथ्वी शॉ, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 201

*Not Out

Advertisement

#KXIPvMI: पृथ्वी श़ॉ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

पृथ्वी श़ॉ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPL 2019: सुपर ओवर में कागिसो रबाडा का कमाल, 3 रनों से दिल्ली को दिलाई जीत

31 मार्च। सुपर ओवर में 11 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी केकेआर की टीम के खिलाफ सुपरओवर में कागिसो रबाडा ने कमाल किया और केवल 7 रनों पर रोककर दिल्ली कैपिटल्स को 3 रनों से जीत दिला दी।

सुपरओवर में दिल्ली ने 10 रन बनाए जिसमें  श्रेयस अय्यर ने 4  और ऋषभ पंत 6* रन बनाए। केकेआर की ओर से सुपरओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने की थी।

इससे पहले  रोमांचक मैच में कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर में 6 रन को बचाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच टाई हुआ। स्कोरकार्ड

पृथ्वी शॉ ने 99 रन की पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला पाए।

पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि केकेआर के टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए थे जिसके जबाव में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन ही बना सकी जिसके कारण मैच टाई हुआ।

IPL 2019: सुपरओवर में दिल्ली ने बनाए 10 रन, केकेआर को 6 गेंद पर 11 रनों की जरूरूत

सुपरओवर में दिल्ली ने बनाए 10 रन, केकेआर को 6 गेंद पर 11 रनों की जरूरूत। स्कोरकार्ड

श्रेयस अय्यर 4 रन पर आउट। कैच पीयूष चावला बॉलिंग प्रसिद्ध कृष्णा

ऋषभ पंत 6*

पृथ्वी शॉ 0*

Advertisement

कोलकाता बनाम दिल्ली: मैच टाई, सुपरओवर से होगा फैसला (स्कोरकार्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 185/8 (20.0)

निखिल नाईक - 7 (16), क्रिस लिन - 20 (18), रॉबिन उथप्पा - 11 (6), नितीश राणा - 1(2), दिनेश कार्तिक - 50 (36), शुबमन गिल - 4 (5), आंद्रे रसेल - 62 (28), पियूष चावला - 12 (5), कुलदीप यादव - 10* (5)

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी

कगिसो रबाडा - 1/41, कगिसो रबाडा - 1/29, क्रिस मॉरिस - 1/35, हर्षल पटेल - 2/40, अमित मिश्रा - 1/36

पृथ्वी शॉ - 99 (55), शिखर धवन - 16 (8), श्रेयस अय्यर - 43 (32), ऋषभ पंत - 11 (15), कॉलिन इनग्रॅम - 10 (7), हनुमा विहारी - 2 (3)

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

प्रसिद्ध कृष्णा - 0/33, लॉकी फर्ग्यूसन - 1/38, पियूष चावला - 1/36, आंद्रे रसेल - 1/28, कुलदीप यादव - 2/41, नितीश राणा - 0/8

IPL 2019: कुलदीप यादव ने मैच को टाई कराया, कौन जीतेगा इसका फैसला सुपरओवर से होगा

30 मार्च। रोमांचक मैच में कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर में 6 रन को बचाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच टाई हुआ। स्कोरकार्ड

पृथ्वी शॉ ने 99 रन की पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला पाए।

पृथ्वी शॉ के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि केकेआर के टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए थे जिसके जबाव में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन ही बना सकी जिसके कारण मैच टाई हुआ।

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए  6 गेंद पर 6 रनों की दरकार।

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए  6 गेंद पर 6 रनों की दरकार। स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: पृथ्वी शॉ 99 रन पर हुए आउट, आईपीएल में ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने

IPL 2019: पृथ्वी शॉ शतक से चूके, 99 रन पर हुए आउट। पृथ्वी श़ॉ को लॉकी फग्र्यूसन ने आउट दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर भेजा पवेलियन। स्कोरकार्ड

IPL 2019 दिल्ली कैपिटल्स 140/2 ( 15 ओवर), 30 गेंद पर 46 रन

दिल्ली कैपिटल्स 140/2 ( 15 ओवर)

पृथ्वी शॉ 70

पंत 8

 स्कोरकार्ड

 

दिल्ली कैपिटल्स - 116/2, जीत के लिए 48 गेंदों में 70 रन की ज़रुरत

दिल्ली कैपिटल्स - 116/2 (12 ओवर) , जीत के लिए 48 गेंदों में 70 रन की ज़रुरत

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की धमाकेदार बल्लेबाजी, केकेआऱ ने दिल्ली को दिया 186 रनों का टारगेट

30 मार्च। आंद्रे रसेल 28 गेंद पर 62 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में रन बनाए। दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने छठे विकेट के लिए  95 रन की पार्टनरशिप कर केकेआर की टीम को 8 विकेट पर 185 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने। स्कोरकार्ड

दिनेश कार्तिक ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। इसके साथ - साथ क्रिस लिन 20 रन और उथप्पा 11 रन बनानें में सफल रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से हर्षल पटेलने 2 विकेट लिए तो वहीं कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने और क्रिस मॉरिस ने 1-1 विकेट चटकाए।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। दिल्ली के गेंदबाज हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी कर केकेआर को मुसीबत में डाल दिया था।

आपको बता दें कि केकेआऱ के 5 विकेट केवल 61 रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसल ने उपोयोगी पारी खेल केकेआऱ के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

IPL 2019 आंद्रे रसेल 28 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट, 18 ओवर में केकेआऱ 6 विकेट पर 156 रन

आंद्रे रसेल 28 गेंद पर 62 रन बनाकर हुए आउट। 18 ओवर में केकेआऱ 6 विकेट पर 156 रन।

स्कोरकार्ड

IPL 2019: आंद्रे रसेल का फिर से दिख रहा है धमाका, केकेआर 145/5 (17.0 ओवर)

केकेआर 145/5 (17.0 ओवर)

दिनेश कार्तिक43 *

आंद्रे रसेल 52*

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: केकेआर 108/5 ( 14.4 ओवर)

केकेआर 108/5 ( 14.4 ओवर)

दिनेश कार्तिक35 *

आंद्रे रसेल 28*

स्कोरकार्ड

IPL 2019: केकेआर 59/4 ( 9 ओवर)

केकेआर 59/4 ( 9 ओवर)

दिनेश कार्तिक 17*

शुभमन गिल 2*

स्कोरकार्ड

IPL 12 Match 8 DCvKKR: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का कहर, केकेआर के 4 विकेट आउट

केकेआर 59/4 ( 9 ओवर)

दिनेश कार्तिक 17*

शुभमन गिल 2*

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, देखें प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा

स्कोरकार्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 

स्कोरकार्ड

IPL 2019: DC Vs KKR कब, कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा।

एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

कहां होंगे मैच

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला

किस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा

दोनों टीमों में से किस टीम का है पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच 23 मैच  हुए हैं जिसमें 13 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 9 मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली है। एक मैच दोनों टीमों के बीच रद्द हुआ है।

दिल्ली की धरती पर दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 8 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 5 मैच में जीत और 3 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (wk), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा / संदीप लामिछाने / ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (wk), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

Advertisement

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स STATS, किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा।

एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

जानिए केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: गौतम गंभीर (569)

डीडी के लिए सर्वाधिक रन: डेविड वार्नर (296)

केकेआर वर्तमान खिलाड़ियों में उच्चतम बल्लेबाजी औसत: रॉबिन उथप्पा (35.3)

दिल्ली कैपिटल्स वर्तमान खिलाड़ियों में उच्चतम बल्लेबाजी औसत: पृथ्वी शॉ (62)

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी

March 30 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा।

एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

कहां होंगे मैच

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला

किस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा

दोनों टीमों में से किस टीम का है पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच 23 मैच  हुए हैं जिसमें 13 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 9 मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली है। एक मैच दोनों टीमों के बीच रद्द हुआ है।

दिल्ली की धरती पर दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 8 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 5 मैच में जीत और 3 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (wk), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा / संदीप लामिछाने / ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (wk), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, देखें संभावित प्लेइंग XI

March 30 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा। एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (wk), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा / संदीप लामिछाने / ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (wk), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

Advertisement

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच प्रीव्यू (संभावित XI)

March 30 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा। एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

एक तरफ जहां केकेआऱ अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स मैच को जीतकर पटरी पर लौटना चाहेगी। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल एक बार फिर एक्स फैक्टर होंगे तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत।

मैच रात के 8 बजे से फिरोजशाह कोटला में शुरू होगा।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (wk), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा / संदीप लामिछाने / ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (wk), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

Load More

March 30 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2019 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ही घर पर यानि दिल्ली में खेला जाएगा। एक तरफ जहां केकेआऱ की टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी।

एक तरफ जहां केकेआऱ अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स मैच को जीतकर पटरी पर लौटना चाहेगी। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल एक बार फिर एक्स फैक्टर होंगे तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत।

मैच रात के 8 बजे से फिरोजशाह कोटला में शुरू होगा।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (wk), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा / संदीप लामिछाने / ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (wk), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement