Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत बनाम न्यूजीलैंड, हेमिल्टन

हेमिल्टन, 9 फरवरी - भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और… Read More

तीसरा टी-20 : रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रनों से हराया, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

न्यूजीलैंड ने आखिरी टी-20 में भारत को 4 रनों से हरा दिया। आखिरी ओवर में भारत को 16 रनों की दरकार थी लेकिन टिम साउथी ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को फाइनल टी-20 में हराकर सीरीज न्यूजीलैंड को जीता दिया। स्कोरकार्ड

 

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार, भारत 197/6 (19 ओवर में)

भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार, भारत 183/6 (19 ओवर में)

स्कोरकार्ड

दिनेश कार्तिक 24*
क्रुणाल पांड्या 25*

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत को जीत के लिए 30 रनों की दरकार, भारत 183/6 (18 ओवर में)

भारत को जीत के लिए 30 रनों की दरकार है। भारत 183/6 (18 ओवर में) स्कोरकार्ड

दिनेश कार्तिक 17*
क्रुणाल पांड्या 18*

 

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत को जीत के लिए 49 रनों की दरकार, भारत 165/6 (17 ओवर में)

भारत को जीत के लिए 49 रनों की दरकार, भारत 165/6 (17 ओवर में)

दिनेश कार्तिक 16

क्रुणाल पांड्या 1

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : धोनी आउट, भारतीय टीम पर हार का खतरा

धोनी केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस तरह से भारत के छठा विकेट गिरा है। अब हर किसी की नजर दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या पर है। आपको बता दें धोनी दुर्भाग्य से डेरेल मिशेल की ओवरपिच गेंद पर लॉग ऑन पर लपके गए। 

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : कुंग फू हार्दिक पांड्या हुए आउट, भारतीय टीम के 5 विकेट गिरे

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या 11 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक पांड्या के रूप में भारत को 5वां झटका लगा है। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 31 गेंद पर 68 रनों की दरकार है।

धोनी और दिनेश कार्तिक पर अब मैच जीताने की जिम्मेदारी।  स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20: हिट मैन रोहित शर्मा आउट, भारत की टीम का चौथा विकेट गिरा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 38 रन बनानें के बाद डेरेल मिशेल की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए हैं। इस तरह से भारत को चौथा झटका लगा है। 

भारत 141-4 (14.0 ओवर में)

हार्दिक पांड्या 19*

धोनी 0*

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

ऋषभ पंत 28 रन बनाकर ब्लेएर टिकनर की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन को कैच थमा बैठे हैं। भारत की टीम को तीसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे हैं।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज, 12 ओवर में 120 रन

ऋषभ पंत 11 गेंद पर 28 रन और कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की टीम ने अबतक 12 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 48 गेंद पर 93 रनों की दरकार है।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : विजय शंकर की तूफानी पारी समाप्त हुई, भारत को दूसरा झटका

विजय शंकर 28 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विजय शंकर को मिशेल सेंटनर ने कैच कराकर पवेलियन भेजा। विजय शंकर ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए।

भारत 92/2, (9 ओवर में)

रोहित शर्मा 27, ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : विजय शंकर की तूफानी बल्लेबाजी, लगा रहे हैं दनादन छक्के

विजय शंकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है। भारत का स्कोर इस समय 8 ओवर में 1 विकेट पर 76 रन है।

विजय शंकर 26 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपनी पारी में विजय शंकर ने 4 चौके और 2 छक्के जमा चूके हैं। तो वहीं रोहित शर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत 5 ओवर में 49 रन, 1 विकेट के आउट होने के बाद

शिखर धवन के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विजय शंकर तेजी से रन बनानें की कोशिश कर रहे हैं। अबतक भारत ने 5 ओवर में 49 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा 19 और विजय शंकर 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत 29 /1 (3.0 ओवर में)

213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 3 ओवर में 29 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विजय शंकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20: भारत को पहला झटका, शिखर धवन 5 रन बनाकर आउट

 शिखर धवन के तौर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। शिखर धवन केवल 5 रन बनाकर मिशेल सेंटनर की गेंद पर डेरेल मिचेल के द्वारा लपके गए।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए, भारत को 213 रनों का टारगेट

तीसरे टी-20 में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 213 रनों की दरदार है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम 213 रन बनाकर खिताब जीतने में सफल रह पाती है या नहीं।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : कोलिन डी ग्रांडहोम 30 रन बनाकर हुए आउट, 193-4 (18.2 ओवर में)

कोलिन डी ग्रांडहोम 30 रन बनाकर हुए आउट, भुवी ने धोनी के हाथों कैच कराकर भेजा पवेलियन।

न्यूजीलैंड  193-4 (18.2 ओवर में)

 

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : न्यूजीलैंड 182-3 (17 ओवर में)

न्यूजीलैंड 182-3 (17 ओवर में)

कोलिन डी ग्रांडहोम 26*

डेरेल मिचेल, 7*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20: खलील अहमद ने केन विलियमसन को किया आउट, तीसरा विकेट गिरा

 न्यूजालैंड 151/3, 15 ओवर में

स्कोरकार्ड

केन विलियमसन 27 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम को यह तीसरा झटका लगा है। केन विलियमसन खलील अहमद की शॉट गेंद को पूल कर छक्का लगाने की कोशिशकर रहे थे लेकिन शॉट अच्छी तरह से लगा पाने में असफल रहे और कुलदीप यादव को शॉट फाइन लेग पर कैच दे बैठ।

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : कुलदीप यादव ने खतरनाक कॉलिन मुनरो को किया आउट, न्यूजीलैंड के दो विकेट आउट

कॉलिन मुनरो 40 गेंद पर 76 रन बनाकर कुलदीप यादव की फिरकी में फंस कर हार्दिक पांड्या के द्वारा लपके गए है। कॉलिन मुनरो ने अपनी 76 रन की पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाने में सफल रहे। न्यूजीलैंड के 2 विकेट आउट हो गए हैं।

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : कॉलिन मुनरो ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड 110-1 (11 ओवर)

कॉलिन मुनरो ने अर्धशतक जड़ दिया है। इस समय न्यजीलैंड की टीम 11 ओवर में 110 रन 1 विकेट पर बना पाने में सफल हो गई है।

कॉलिन मुनरो 58*

केन विलियमसन 8*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20: फुर्ती दिखाकर धोनी ने टिम सेइफर्ट को किया स्टंप, पहला विकेट गिरा न्यूजीलैंड का

एक बार फिर धोनी की विकेटकीपिंग का जलवा देखने को मिला। धोनी ने जिस  फुर्ती के साथ टिम सेइफर्ट को स्टंप किया वो देखने लायक था। धोनी ने बिजली से भी तेज हाथों से टिम सेइफर्ट को स्टंप कर न्यूजीलैंड को पहला झटका किया। कुलदीप यादव की गेंद टिम सेइफर्ट 43 रन बनाकर आउट हुए। 

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : न्यूजीलैंड 66 रन, 6 ओवर में

6 ओवर में न्यूजीलैंड ने 66 रन बना लिए हैं। टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो भारतीय गेंबदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं।

टिम सेइफर्ट 36*

कॉलिन मुनरो 29*

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20: टिम सेइफर्ट बल्लेबाजी से कमाल करते हुए, NZ 34/0 ( 4.0 ओवर)

टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 4 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 38 रन बनानें में सफल हो गई है।

टिम सेइफर्ट 26*

कॉलिन मुनरो 11*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा टी-20: टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो की धमाकेदार शुरूआत, 2 ओवर में 19

न्यूजीलैंड ओपनर टिम सेइफर्ट और कॉलिन मुनरो पहले ही ओवर से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूजीलैंड 2 ओवर में 19 रन बिना कोई विकेट के नुकसान पर।

LIVE Updates, तीसरा टी-20: धोनी भारत के लिए 300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

तीसरे टी-20 में मैदान पर उतरते ही धोनी 300 टी-20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। गौरतलब है कि आखिरी टी-20 में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में कीवी टीम में बदलाव, जानिए PLAYING XI

भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड टीम में एक बदलाव हुए हैं। ब्लेयर टिकर को टी-20 कैप मिला है।

न्यूजीलैंड

टिम सेफर्ट,  कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान)), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारतीय टीम के प्लेइंग XI में रोहित शर्मा ने किए एक बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

तीसरे टी-20 में भारतीय टीम के प्लेइंग XI में एक बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विजय शंकर, ऋषभ पंत, धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : भारत ने जीता टॉस और पहले फील्डिंग करने का किया फैसला

तीसरे और आखिरी टी-20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा टी-20 : मैदान पर उतरते ही सबसे चहेते धोनी रचेंगे इतिहास, पहले भारतीय बनेंगे

भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा।

इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचन के मुहाने पर है। भारतीय टीम अगर कल मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी। 

'आपको बता दें कि धोनी तीसरा टी-20 मैच खेलने जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वैसे ही अपने टी-20 करियर में 300वां मैच खेलने उतरेगें। ऐसा करने वाले धोनी पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा के नाम 297 टी-20 मैच दर्ज हैं तो वहीं रैना के नाम 296 टी-20 मैच दर्ज है।'

तीसरा टी-20 : भारत को चौंकाते हुुए न्यूजीलैंड टीम प्लेइंग XI में ले सकती है ऐसा फैसला, जानिए

10 फरवरी। किवी टीम की बात की जाए टिम सेइफर्ट ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वह उसे दोहराने की कोशिश करेंगे। कोलिन मनुरो अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में आ चुके हैं। कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। 

वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में ग्रांडहोम और स्कॉट कुजेलेजिन का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। आखिरी मैच में इन दोनों को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा।

न्यूजीलैंड की संभावित टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल। 

भारत - न्यूजीलैंड (तीसरा टी-20): भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा।

इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचन के मुहाने पर है। भारतीय टीम अगर कल मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी। 

तीसरे टी-20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल/ केदार जाधव।, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, क्रूणाल पांड्या, खलील अहमद

Advertisement

#IndvNZ जानिए, कब और कहां देख सकते हैं तीसरा टी20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच रविवार (10 फरवरी) को खेला जाएगा।

मैदान - हेमिल्टन के सीडन पार्क पर खेला जाएगा।

मैच का समय - भारतीय समयानुसार सुबह 12:30 बजे 

सीधा प्रसारण -  स्टार स्पोट्र्स, डीडी स्पोट्र्स

प्रीव्यू: भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा टी-20)

Feb.9 (CRICKETNMORE) - ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत ने दूसरा मैच जीत कर टी-20 सीरीज को दिलचस्प बना दिया है। न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 में 80 रन से जीता था। अब सीरीज का तीसरा निर्णायक मैच हैमिल्टन के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

एक नज़र मैच प्रीव्यू पर 

Load More

हेमिल्टन, 9 फरवरी - भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचन के मुहाने पर है। भारतीय टीम अगर कल मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी। 

पहले मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 जीत हासिल की थी। इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है।

वहीं, किवी टीम निश्चित तौर पर वनडे सीरीज में मिली 1-4 की हार से आहत है और अब वह टी-20 सीरीज कर अपने घर में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। इसके लिए किवी टीम पूरी जान लगा देगी। पहले मैच में जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया था उससे भारतीय टीम को भी सचेत रहना होगा। 

भारत के लिए दूसरे मैच में सब कुछ सही रहा था। उसके गेंदबाजों ने पहले मैच की तरह रन नहीं लुटाए थे। एक बार फिर उसके गेंदबाजों पर यही जिम्मेदारी होगी। पहले मैच में खलील विफल रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। 

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना लगभग न के बराबर है। रोहित, विजय शंकर को हालांकि बाहर बैठा सकते हैं क्योंकि टीम के पास पर्याप्त गेंदबाज हैं। उन्होंने दूसरे मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। बल्लेबाजी में भी वह अच्छा योगदान नहीं दे पाए थे।

मैच जीतने के लिए टीम बल्लेबाजी में एक बार फिर रोहित शर्मा पर निर्भर रहेगी जिन्होंने दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेल बता दिया कि अगर उनका बल्ला चल गया तो वह कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें साथ की जरूरत होगी जो शिखर धवन अच्छे से देना जानते हैं। 

मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी होगी।

भारत के बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को इस मैच में सावधान रहना होगा। टीम के पास अनुभव की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार हैं। बीच के ओवरों में पिछले मैच में क्रूणाल पांड्या ने अच्छा किया था और उनका साथ देने के लिए युजवेंद्र चहल भी मौजूद हैं। कुलदीप यादव ने टी-20 सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। अब देखना होगा कि क्या आखिरी मैच में रोहित, कुलदीप को मौका देते हैं या नहीं।

वहीं किवी टीम की बात की जाए टिम सेइफर्ट ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वह उसे दोहराने की कोशिश करेंगे। कोलिन मनुरो अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में आ चुके हैं। कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। 

वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में ग्रांडहोम और स्कॉट कुजेलेजिन का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है। आखिरी मैच में इन दोनों को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा।

टीमें (संभावित): 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रूणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल। 


आईएएनएस

RELATED ARTICLES