Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे मैच,चेन्नई

  • Saurabh Sharma2019-12-15 08:33:58
  • LAST UPDATED : Sun 15, 2019 08:33 0thIST

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना… Read More

वेस्ट इंडीज ने भारत को 8 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

वेस्ट इंडीज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं।

एक नज़र स्कोरकार्ड पर

वेस्ट इंडीज - 291/2 (47.5)

शाइ होप - 102* (151), सुनील एम्ब्रिस - 9 (8), शिमरन हेटमायर - 139 (106), निकोलस पूरन - 29* (23)

भारत गेंदबाजी

दीपक चहर - 1/48, मोहम्मद शमी - 1/57, कुलदीप यादव - 0/45, शिवम दुबे - 0/68, केदार जाधव - 0/11, रविंद्र जडेजा - 0/58

भारत - 288/8 (50)

रोहित शर्मा - 36 (56), के एल राहुल - 6 (15), विराट कोहली - 4 (4), श्रेयस अय्यर - 70 (88), ऋषभ पंत - 71 (69), केदार जाधव - 40 (35), रविंद्र जडेजा - 21 (21), शिवम दुबे - 9* (5), दीपक चहर - 3* (5)

वेस्ट इंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 2/46, जेसन होल्डर - 0/45, हेडन वाल्श - 0/31, कीमो पॉल - 2/36, अलज़ारी जोसफ - 2/45, रॉसटन चेज़ - 0/42, काईरन पोलार्ड - 1/28

Advertisement

पहले वनडे में भारत को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार, 8 विकेट से पराजित !

15 दिसंबर। शाई होप नाबाद 102 और हेटमायर 139 के शतक के बदौलत भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से वेस्टइंडीज ने हरा दिया। भारत ने 288 रन बनाए थे जिसे वेस्टइंडीड की टीम ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पूरन 29 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दें कि शाई होप और हेटमायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली के द्वारा हर एक रणनीति को फ्लॉप किया। 

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बनानें में सफल हो गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

यस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। पंत और अय्यर के अलावा रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए।

शाई होप और हेटमायर के शतक के बदौलत भारत को 8 विकेट से मिली हार, भारतीय गेंदबाजी रही फ्लॉप !

शाई होप नाबाद 102 और हेटमायर 139 के शतक के बदौलत भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से वेस्टइंडीज ने हरा दिया। भारत ने 288 रन बनाए थे जिसे वेस्टइंडीड की टीम ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

पूरन 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

LIVE Blog: शाई होप का शानदार शतक, भारत हार के करीब !

शाई होप ने अपने करियर का 8वां शतक जमाया। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 रनों की दरकार !

Advertisement

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 22 रनों की बदौलत

हिटमायर 139 रन बनाकर आउट, शाई होप शतक के करीब। होप 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

LIVE Blog: शाई होप और हेटमायर ने वेस्टइंडीज पारी को संभाला, वेस्टइंडीज 84/1

शाई होप और हेटमायर मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 84 रन है 1 विकेट के नुकसान पर।

चेन्नई वनडे : अय्यर और पंत का अर्धशतक, भारत ने बनाए 288 रन

अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। पंत और अय्यर के अलावा रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

पहला वनडे - भारत 288/8, देखें स्कोरकार्ड

भारत - 288/8 (50)

रोहित शर्मा - 36 (56), के एल राहुल - 6 (15), विराट कोहली - 4 (4), श्रेयस अय्यर - 70 (88), ऋषभ पंत - 71 (69), केदार जाधव - 40 (35), रविंद्र जडेजा - 21 (21), शिवम दुबे - 9* (5), दीपक चहर - 3* (5)

वेस्ट इंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 2/46, जेसन होल्डर - 0/45, हेडन वाल्श - 0/31, कीमो पॉल - 2/36, अलज़ारी जोसफ - 2/45, रॉसटन चेज़ - 0/42, काईरन पोलार्ड - 1/28

LIVE Blog: श्रेयस अय्यर- ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 289 रनों का टारगेट

श्रेयस अय्यर 70 रन और ऋषभ पंत के 71 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केदार जाधव ने 40 रनों की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसफ ने 2 - 2 विकेट चटकाए तो वहीं पोलार्ड के खाते में 1 विकेट आए। रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर रन आउट हुए। 

LIVE Blog: अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पंत और अय्यर आउट, भारत 234/5, 43 ओवर

अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पंत और अय्यर आउट हो गए हैं। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 234 रन है। अय्यर 70 रन पर और पंत 71 रन पर आउट हुए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 114 रनों की पार्टनरशिप हुई। पहले अय्यर आउट हुए फिर ऋषब पंत पोलार्ड की गेंद पर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। इस समय केदार और जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

Advertisement

LIVE Blog: ऋषभ पंत ने आखिरकार जमाया अर्धशतक, वनडे करियर का पहला पचाया

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार अर्धशतक जमा दिया है। अपने वनडे करियर का पंत ने यह पहला अर्धशतक जमाया। ऋषभ पंत ने 49 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली है।

पंत के साथ - साथ श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया है। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक ये खबर लिखे जाने तक 91 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।

LIVE Blog: केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट, भारत 83/3, 20 ओवर

भारतीय टीम को शुरूआती झटके लगे हैं। भारत के 3 विकेट 83 रन के स्कोर तक आउट हो चुके हैं। रोहित शर्मा 36 रन बनाकर, कोहली 4 रन और केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

इस समय श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भारतीय पारी को संभालने की कोशिश में हैं। 

INDvWI: चाइनमैन कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने के करीब

भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका होगा। कुलदीप ने अब तक खेले गए 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

फिलहाल यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 56 मैचों में भारत के लिए 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। 

Advertisement

INDvWI: भारत के खिलाफ इन 11 खिलाड़ी के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज,ये हो सकता है बाहर

फाइनल टी-20 में चोटिल हुए एविन लुईस के खेलने को लेकर अभी संशय बरकरार है। अगर वह बाहर होते हैं तो ब्रैंडन किंग को पारी की शुरूआत की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं वनडे टीम में कई और भी बदलाव देखने को मिलेंगे, जो टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

एविन लुईस/ ब्रैंडन किंग, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, अल्जाररी जोसेफ
 

INDvWI: पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ये जोड़ी करेगी ओपनिंग

भारत ने धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे केए राहुल ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करगें। वहीं चोटिल भुवनेश्वर की जगह मैच से ठीक एक दिन पहले टीम में आने वाले शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल है। चेन्नई की धीमी पिच भारत इस मैच में सिर्फ 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी औऱ दीपक चहर के साथ उतर सकता है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
 

Load More

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। भारत ने हाल ही में टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है और अब उसकी नजरें अपने इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखते हुए इस सीरीज में भी मेहमान टीम का पत्ता साफ करने पर हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले ही हालांकि मेजबान टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

धवन को सूरत में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ घुटने में चोट लग गई थी। धवन की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

अपने इन चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद भारतीय टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी।

कप्तान विराट कोहली के लिए हालांकि अंतिम एकादश का चयन करना थोड़ा मुश्किल होगा। टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही यह कह चुके हैं कि वह एक आदर्श और संतुलित टीम पर ध्यान दे रहे हैं।

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेजबान टीम चेन्नई की धीमी पिच को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी अंतिम एकादश में मौका देती है।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ समय से वनडे में पूरी तरह से फ्लॉप रही है। टीम ने अगस्त 2014 के बाद से पिछले 16 द्विपक्षीय सीरीज में से एक भी सीरीज नहीं जीती है।

हालांकि टीम ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान पर 3-0 से क्लीन स्वीप की है और इससे मेहमान टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।

कैरेबियाई टीम के लिए राहत की बात यह है कि शाई होप अब टीम में लौट चुके हैं। भारत ने पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई थी वनडे सीरीज 2-0 से जीता था।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी है और पिछले सात वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह बार यहां मैच जीते हैं। ऐसे में कोहली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।

RELATED ARTICLES