×
    Advertisement

    LIVE Blog Match 21 RR vs KKR: मैच प्रिव्यू और मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स

    • Vishal Bhagat2019-04-07 16:42:33
    • LAST UPDATED : Sun 07, 2019 04:42 0thIST

    कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स से उसके घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी।

    कोलकाता की कोशिश एक बार फिर राजस्थान का… Read More

    हम रणनीति के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सके : रहाणे

    जयपुर, 7 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस हार के लिए गेंदबाजों के जिम्मेदार ठहराया है।

    रहाणे ने मैच के बाद कहा, "हमें लगा कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। अगर हमारे पास लड़ने लायक स्कोर है और विकेट धीमी है तो सबसे पहले आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन हम अपनी रणनीतियों के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सके।" 

    उन्होंने कहा, "मैच में ये सब चीजे होती रहती हें और इस मैच से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले मैचों में सुधार करना चाहिए।" 

    Advertisement

    #KKRvRR: हेरी गर्नी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

    #KKRvRR: हेरी गर्नी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

    स्कोरकार्ड : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकटों से हराया

    राजस्थान रॉयल्स - 139/3 (20)

    अजिंक्य रहाणे - 5 (7), जोस बटलर - 37 (34), स्टिव्हन स्मिथ - 73* (59), राहुल त्रिपाठी - 6 (8), बेन स्टोक्स - 7* (14)

    कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

    पियूष चावला - 0/19, प्रसिद्ध कृष्णा - 1/35, सुनील नारेन - 0/22, कुलदीप यादव - 0/33, हेरी गर्नी - 2/25

    कोलकाता नाइट राइडर्स - 140/2 (13.5)

    क्रिस लिन - 50 (32), सुनील नारेन - 47 (25), रॉबिन उथप्पा - 26* (16), शुबमन गिल - 6* (10)

    राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी

    धवल कुलकर्णी - 0/31, कृष्णप्पा गौथम - 0/22, जोफ़्रा आर्चर - 0/14, श्रेयस गोपल - 2/35, सुधेसन मिधुन - 0/27, बेन स्टोक्स - 0/3

    LIVE Blog Match 21 RR vs KKR: दोनों टीमों में हुए बदलाव, देखिए प्लेइंग XI

    7 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 21वें मैच में केकेआऱ ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला। स्कोरकार्ड

    केकेआर की टीम में एक बदलाव है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में 2 बदलाव। देखिए प्लेइंग इलेवन

    कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा

    राजस्थान रॉयल्स
    अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, सुदेशन मिधुन

    Advertisement

    RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 21वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

    LIVE Blog Match 21 RR vs KKR: केकेआऱ ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला

    आईपीएल 2019 के 21वें मैच में केकेआऱ ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला।

    स्कोरकार्ड

    LIVE Blog Match 21 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव संभव, जानिए संभावित XI

    राजस्थान रॉयल्स

    अजिंक्य रहाणे (c), जोस बटलर (w), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, वरुण आरोन / स्टुअर्ट बिन्नी

    केकेआर
    क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

    Advertisement

    LIVE Blog Match 21 राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( मैच प्रिव्यू)

    कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स से उसके घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी।

    कोलकाता की कोशिश एक बार फिर राजस्थान का वही हश्र करने की होगी जो उसने बेंगलोर का उसके घर में किया था। राजस्थान हालांकि बेंगलोर से थोड़ी बेहतर है। उसने अपने पिछले मैच में बेंगलोर को ही मात दे इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी। 

    कोलकाता का पलड़ा हालांकि भारी होगा क्योंकि उसने जो जीत हासिल किया उससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी। 

    इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है। उसके पास वो क्षमता है। शीर्ष क्रम में क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज है जो निचले क्रम में रसेल हैं। मध्य क्रम की जिम्मेदारी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक के जिम्मे है। वहीं मौका मिलने पर युवा शुभमन गिल भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं। 

    इस भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम के सामने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को संभल कर और बेहद कड़ी रणनीति के साथ उतरना होगा। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने बेंगलोर को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था। श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के विकेट लेकर बेंगलोर की कमर तोड़ दी थी। यह गेंदबाज अपनी फिरकी से कोलकाता के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है। 

    गोपाल के साथ देने के लिए राजस्तान के कृष्णप्पा गौतम हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे इन दोनों पर ही ज्यादा निर्भर होंगे क्योंकि बाकि और कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। 

    बल्लेबाजी में कप्तान रहाणे और जोस बटलर के अलावा टीम को उम्मीद होगी की स्टीवन स्मिथ एक बड़ी पारी खेलें। शुरुआती मैचों में असफल रहने के बाद स्मिथ ने बेंगलोर के खिलाफ अहम 38 रन बनाए थे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। 

    वहीं अगर कोलकाता की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके पास किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम है। उसकी ताकत सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की स्पिन तिगड़ी है जो मध्य के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट भी निकालते हैं। 

    तेज गेंदबाजी में टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन, आंद्रे रसेल के विकल्प हैं। 

    कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

    राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

    Load More

    कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स से उसके घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी।

    कोलकाता की कोशिश एक बार फिर राजस्थान का वही हश्र करने की होगी जो उसने बेंगलोर का उसके घर में किया था। राजस्थान हालांकि बेंगलोर से थोड़ी बेहतर है। उसने अपने पिछले मैच में बेंगलोर को ही मात दे इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी। 

    कोलकाता का पलड़ा हालांकि भारी होगा क्योंकि उसने जो जीत हासिल किया उससे उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी। 

    इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है। उसके पास वो क्षमता है। शीर्ष क्रम में क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज है जो निचले क्रम में रसेल हैं। मध्य क्रम की जिम्मेदारी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक के जिम्मे है। वहीं मौका मिलने पर युवा शुभमन गिल भी अपनी छाप छोड़ने में माहिर हैं। 

    इस भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम के सामने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को संभल कर और बेहद कड़ी रणनीति के साथ उतरना होगा। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने बेंगलोर को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था। श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के विकेट लेकर बेंगलोर की कमर तोड़ दी थी। यह गेंदबाज अपनी फिरकी से कोलकाता के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है। 

    गोपाल के साथ देने के लिए राजस्तान के कृष्णप्पा गौतम हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे इन दोनों पर ही ज्यादा निर्भर होंगे क्योंकि बाकि और कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। 

    बल्लेबाजी में कप्तान रहाणे और जोस बटलर के अलावा टीम को उम्मीद होगी की स्टीवन स्मिथ एक बड़ी पारी खेलें। शुरुआती मैचों में असफल रहने के बाद स्मिथ ने बेंगलोर के खिलाफ अहम 38 रन बनाए थे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। 

    वहीं अगर कोलकाता की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके पास किसी भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम है। उसकी ताकत सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की स्पिन तिगड़ी है जो मध्य के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट भी निकालते हैं। 

    तेज गेंदबाजी में टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन, आंद्रे रसेल के विकल्प हैं। 

    कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

    राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

    Advertisement

    Tags

    IPL 2019

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video