Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल पहुंचा इंडिया, रांची में चेन्नई और केकेआर की टक्कर

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । संयुक्त अरब अमीरात में धमाल मचाने के बाद आईपीएल अब इंडिया आ गया है और आज से शुरु होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में चेन्नई सुपरकिंग्स कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विजयी लय

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । संयुक्त अरब अमीरात में धमाल मचाने के बाद आईपीएल अब इंडिया आ गया है और आज से शुरु होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में चेन्नई सुपरकिंग्स कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विजयी लय जारी रखने का प्रयास करेगी। तालिका में शीर्ष पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से हाई स्कोर वाले शुरूआती मैच में हारने वाली दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हुए अगले चार मैच आसानी से जीत लिये। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

इसके विपरीत लीग में धमाके से सातवें सीजन में अभियान शुरू करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स अपनी लय खो बैठी। उसने दो जीत दर्ज की और तीन में उसे शिकस्त मिली। अब पूर्व विजेता टीम अपने घरेलू मैच में भाग्य बदलने की उम्मीद लगाये होगी। वैसे रांची का यह स्टेडियम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का होम ग्राउंड हैं और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होम टाउन भी है।   

Trending

जहां तक दोनों टीमों के कप्तान का संबंध है तो महेंद्र सिंह धोनी शुरूआती चरण से अब तक टीम की अगुवाई बेहतरीन तरीके से करते रहे हैं और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है। वहीं गौतम गंभीर खराब फार्म के बाद पिछले मैच में 45  के करीब रन जुटाकर फार्म में वापसी तो की, लेकिन टीम को सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले वह शून्य की हैट्रिक और एक मैच में एक रन पर आउट हुए थे।

केकेआर के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए गंभीर की मौजूदगी टीम के लिये अहम है और टीम हमेशा की तरह अनुभवी आल राउंडर जैक कैलिस से अपने अनुभव का इस्तेमाल अपने खेल में लाने की उम्मीद करेगी। शुरूआत के मैचों में कमाल दिखाने वाले मनीष पांडे बाद के मैचों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। क्रिस लिन  ने भी केवल एक ही मैच में कमाल दिखाया है। गेंदबाजी में पीयूष चावला, सुनील नारायण अच्छे फॉम में है औऱ मॉर्नी मॉर्केल बखूबी उनका साथ दे रहे हैं। 

 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement