Advertisement

प्रिव्यू- इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स

31st मार्च, इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स, वैन्यू- जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2009 में लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लेने के लिए आज इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें दूसरी बार आमनें सामनें होंगी।  वो मैच

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

31st मार्च, इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स, वैन्यू- जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2009 में लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लेने के लिए आज इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें दूसरी बार आमनें सामनें होंगी।  वो मैच ट्वंटी20 वर्ल्डकप 2009 का पहला मैच था, लेकिन इस बार दोनों सुपर 10 के अपने आखिरी मैच में भिड़ेगे। 2009 में लॉर्ड्स के मैदान पर हुए मैच में नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इंग्लैंड उस हार को अब तक नहीं भूला पाया होगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है , इसलिए आज के मैच से दोनों टीमें बस अपना रिकॉर्ड्स बेहतर करेंगी।

Trending

इंग्लैंड ने तीन मैचों में से एक मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने अपने हर मैच में 170 से ज्यादा स्कोर किया है लेकिन फिर भी वह दो मुकाबलों में हार गई। इसका सबसे बड़ा कारण इंग्लैंड के बॉलर रहे हैं जो रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं। बॉलिंग के अलावा भी पिछले मैचों में इंग्लैंड की फील्डिंग अच्छी नहीं रही। बैटिंग में एलेक्स हेल्स, रवि बोपारा और इयान मॉर्गन अच्छी फॉर्म चल रहे हैं। चोटिल होने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड की इस मैच में खेलने की कम संभावना है तो उनकी जगह इयान मॉर्गन कप्तानी करेंगे। 

धमाके के साथ सुपर 10 में एंट्री करने वाली नीदरलैंड्स की टीम के हिस्से में अभी तक एक भी जीत नहीं आयी है।  कल उसके पास सुपर 10 में जीत दर्ज करने का आखिरी मौका होगा। श्रीलंका के मैच को छोड़कर टीम ने अच्छी बैटिंग की है। ट़ॉम कूपर और स्टीफन मायबर्ग टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स में शामिल हैं। वहीं एहसान मलिक ने भी पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एहसान ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। नीदरलैड्स ने पिछले दो मैचों में प्रतिद्वंदी टीमों को काफी परेशान किया है और ऐसा ही कुछ वह इंग्लैंड के खिलाफ भी कर सकता है। 

अब देखने वाली बात होगी की इंग्लैंड 2009 में लॉर्ड्स में मिली हार का बदला ले पाता है या फिर उसे दोबारा नीदरलैंड्स के हाथों हार मिलती है।  

संभावित टीमें


इंग्लैंड- एलेक्स हेल्स, माइकल लंब, मोइन अली, इयान मॉर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), रवि बोपारा, क्रिस वोक्स, टिम ब्रैसनन, क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवैल, स्टीफन पैरी

नीदरलैंड्स- पीटर बॉरेन (कप्तान), माइकल स्वार्ट, स्टीफन मायबर्ग, वैसले बरैसी (विकेटकीपर), टॉम कूपर, बैन कूपर, लोगन वैन बीक, मुद्दसर बुखारी, टिम वैन डेर गुगटेन, पाइटर सीलार, एहसान मलिक


सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement