फ्लेचर को कोच पद से नहीं हटाया गया तो टीम यूं ही हारती रहेगी-गावस्कर
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर को भारतीय टीम की हार का कारण बताते हुए नसीहत दी है कि अगर भारतीय टीम को
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर को भारतीय टीम की हार का कारण बताते हुए नसीहत दी है कि अगर भारतीय टीम को अपनी लय हासिल करनी है तो फ्लेचर को टीम से दूर करना होगा और अगर ऐसा नहीं किया गया तो टीम हारती ही रहेगी।
अपने एक लेख में सुनील गावस्कर ने फ्लेचर की जमकर आलोचना की है। गावस्कर का कहना है कि अगर फ्लेचर को कोच पद से नहीं हटाया गया तो टीम यूं ही हारती रहेगी। सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम को एक युवा कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों को ठीक से प्रोत्साहित कर सके। इसके लिए गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के नए व मौजूदा कोच डैरेन लेहमेन का भी उदहारण दिया, सनी के मुताबिक लैहमेन के आने के बाद से कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम दोबारा पटरी पर आ गई इस पर गौर फरमाने की जरूरत है।
Trending
गौरतलब है कि फ्लेचर के कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया लगातार अहम विदेशी दौरों पर फ्लॉप होती नजर आई है। पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरा और नए साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे ने फैंस की उदासी को और बढ़ा दिया, वहीं एशिया कप में मात्र एक मैच जीतने के बाद बाहर का रास्ता देखने के बाद टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हुई और अब फ्लेचर एक बार फिर पूर्व दिग्गजों के निशाने पर नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील