Advertisement

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का ललित मोदी ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति से आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच जारी रखने के लिए पूछने के फैसले का स्वागत करते हुए आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने उम्मीद जताई

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति से आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच जारी रखने के लिए पूछने के फैसले का स्वागत करते हुए आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने उम्मीद जताई कि इससे ट्वेंटी20 लीग में भ्रष्टाचार की परतें खुलेंगी। आंतरिक जांच के लिए बीसीसीआई को समिति के गठन के लिए कहने के बाद शीर्ष अदालत ने कल यह जानना चाहा कि आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के लिए गुरूनाथ मयप्पन को दोषी ठहराने वाला तीन सदस्यीय मुकुल मुदगल पैनल जांच जारी रखना चाहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

न्यायमूर्ति मुदगल ने जांच जारी रखने को अपनी रजामंदी दे दी है लेकिन इस मामले में अंतिम आदेश 29 अप्रैल को आने की संभावना है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि माननीय सु्प्रीम कोर्ट आगे बढ़ने और जांच पूरी करने के लिए न्यायमूर्ति मुदगल को नियुक्त करके सही दिशा में जा रहा है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी को पता है कि न्यायमूर्ति मुदगल अपने काम में कितने सटीक है। मुझे यकीन है कि वह इस मामले की परतें खोलेंगे। आखिर न्याय हुआ।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement