Advertisement

हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीती चेन्ऩई

27 अप्रैल (दिल्ली/शारजहां) : ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम की शानदार पारियों की बदौलत रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों में चेन्नई की यह लगातार चौथी जीत है।  ड्वेन स्मिथ

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

27 अप्रैल (दिल्ली/शारजहां) : ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम की शानदार पारियों की बदौलत रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों में चेन्नई की यह लगातार चौथी जीत है।  ड्वेन स्मिथ ने 46 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और ब्रेंडन  मैकुलम ने 33 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली।  ड्वेन स्मिथ को उनकी जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई ने 19.3 ओवर में 146 रन बनाकर जीत अपने नाम करी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

जीत के लिए 146 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत बहुत अच्छी रही। टीम को पहला झटका 85 रन के स्कोर पर ब्रेडन मैकुलम (40) के रूप में लगा । सुरेश रैना (14)  और फैफ डु प्लेसिस भी सस्ते में आउट हुए। उसके बाद क्रीज पर आए कप्तान धोनी (13) ने अपनी टीम को जीताकर दम लिया।   हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी एक विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन (7) और डेविड वॉर्नर(0) 15 रन के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। हैदराबाद की तरफ से आरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। लोकेश राहुल (25) ने फिंच के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी की। अंत में डैरेन सैमी (23) और कर्ण शर्मा (17) ने अंत के ओवरों में अच्छे शॉट लगाए और टीम के स्कोर को 145 तक पहुंचाया। अंतिम के 2 ओवरों में हैदराबाद ने 32 रन बटोरे। 

चेन्नई की तरफ से बेन हिल्फेन्हास  और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। पार्ट टाइम बॉलर ड्वेन स्मिन ने भी एक विकेट चटकाया। 

हैदराबाद: 145/5 ( 20 ओवर)
चेन्नई : 146/5 (19.3 ओवर)

मैन ऑफ द मैच- ड्वेन स्मिथ

सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement