साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बना लिए है। उन्हें मैच जीतने के लिए 413 रन चाहिए और उनके 5 विकेट ही बचे हुए है।
स्टंप्स के समय दिनेश चांदीमल 29(62) और धनंजय डी सिल्वा 0(1) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। मार्को यानसेन और कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में 2-2 विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 100.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 516 रन का विशाल लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 122(221) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 113(222) रन की शतकीय पारियां खेली। स्टब्स और बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 249(433) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या और विश्व फर्नांडो ने श्रीलंका की तरफ से 2-2 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्ज़ी को एक विकेट मिला।