Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st Test: डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम ने की रिकॉर्ड साझेदारी, एबी डिविलियर्स और कैलिस को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर बनाया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 27, 2023 • 21:42 PM
1st Test: डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम ने की रिकॉर्ड साझेदारी, एबी डिविलियर्स और कैलिस को पछाड़ा
1st Test: डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम ने की रिकॉर्ड साझेदारी, एबी डिविलियर्स और कैलिस को पछाड़ा (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर (Dean Elgar) के शतक और डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम (David Bedingham) के अर्धशतक की मदद से 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर बनाया। एल्गर और बेडिंघम ने शतकीय साझेदारी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इन दोनों ने टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामलें में एबी एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस को पछाड़ दिया है। पहले स्थान पर एबी डिविलियर्स और कैलिस है। 

साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 

Trending


एबी एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस- 224 रन 

डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम- 131 (182)

एबी एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस- 127 रन 

साउथ अफ्रीका ने 256 का स्कोर बनाते हुए 11 रन की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 140(211) रन की शतकीय पारी डीन एल्गर ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके लगाए। बेडिंघम ने 56(87) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। 

भारत अपनी पहली पारी में 67.4 ओवरों में 267 के स्कोर पर ढेर हो गया था। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 137 गेंद का सामना करते हुए 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 64 गेंद में 38 और श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में 31 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम करें। डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 

Also Read: Live Score

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 


Cricket Scorecard

Advertisement