1st Test: डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम ने की रिकॉर्ड साझेदारी, एबी डिविलियर्स और कैलिस को पछाड़ा (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर (Dean Elgar) के शतक और डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम (David Bedingham) के अर्धशतक की मदद से 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर बनाया। एल्गर और बेडिंघम ने शतकीय साझेदारी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इन दोनों ने टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामलें में एबी एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस को पछाड़ दिया है। पहले स्थान पर एबी डिविलियर्स और कैलिस है।
साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
एबी एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस- 224 रन