()
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गयी है। अनुभवी हरफनमौला शेन वाटसन ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। नियमित विकेटकीपर ब्राड हाडिन फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं लिहाजा बेन डंक को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी।
राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा, ‘‘टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। कैमरन व्हाइट, नाथन रीयर्डन, बेन डंक और बेन कटिंग को अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है।’’