Advertisement
Advertisement

कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी से जड़ा साल 2018 का सबसे तेज अर्धशतक, लेकिन मैच में आया ये फैसला

टोरंगा (न्यूजीलैंड), 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण बाधित रहा और इस कारण यह मैच परिणाम के बिना ही समाप्त हो गया। बे ओवल मैदान पर खेले

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 01, 2018 • 22:56 PM
 2018 off to a damp start as NZ-WI T20I washed off
2018 off to a damp start as NZ-WI T20I washed off ()
Advertisement

टोरंगा (न्यूजीलैंड), 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण बाधित रहा और इस कारण यह मैच परिणाम के बिना ही समाप्त हो गया। बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 102 रन बनाए थे। इस मैच में नौ ओवर तक ही गेंदबाजी हो सकी। इसके बाद आई बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 66 रन बनाने वाले कोलिन मुनरो अपने तीासरे टी-20 शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अर्धशतक के लिए सिर्फ 18 गेंद खेली। उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े। 

Trending


PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

इस मैच में न्यूजीलैंड ने हालांकि, पारी की शुरुआत खराब की। उसने 97 के कुल योग पर अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए। टीम की ओर से आउट होने वाले चार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2), मुनरो, ग्लेन फिलिप (10) और टॉम ब्रूस (3) रहे। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement