साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए थे लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। हार्दिक पांड्या ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 39(45)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक ने आखिरी ओवर में 4 गेंद डॉट खेली। अक्षर पटेल ने 27(21) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
अक्षर और तिलक ने चौथे विकेट के लिए 30(24) रन जोड़े। हार्दिक ने सातवें विकेट के लिए अर्शदीप सिंह के साथ महत्वपूर्ण 37(28)* रन की साझेदारी निभाई। नकाबायोमज़ी पीटर, कप्तान एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।