Advertisement
Advertisement
Advertisement

फातुल्लाह टेस्ट : दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुला

भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया।

Advertisement
2nd Test: The second session of the game completel
2nd Test: The second session of the game completel ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2015 • 10:09 AM

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को दूसरे सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया। भोजनकाल से कुछ समय पहले आई बारिश ने अगले दो घंटों तक एक भी ओवर का खेल नहीं होने दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2015 • 10:09 AM

बारिश के कारण खिलाड़ियों ने समय से पहले ही पवेलियन का रुख किया था और चायकाल की घोषणा तक उनकी वापसी नहीं हो सकी। 

खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। इमरुल कायेस 59 और शाकिब अल हसन शून्य पर नाबाद हैं। कायेस ने 98 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए हैं।

बांग्लादेश ने अब तक तमीम इकबाल (19), मोमिनुल हक (30) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (2) के विकेट गंवाए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और हरभजन सिंह ने एक सफलता हासिल की है।

तमीम का विकेट 27 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कायेस और हक ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया।

हक 54 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाने का बाद 108 के कुल योग हरभजन की गेंद पर उमेश यादव के हाथों लपके गए।

इसके बाद 110 के कुल योग पर अश्विन ने रहीम को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। मेजबान टीम पहली पारी में अब तक 351 रनों से पिछड़ रही है।

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 462 रनों पर घोषित कर दी। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इसी स्कोर पर खेल रोका गया था। चायकाल के बाद बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था।

यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है। पहले दिन जहां सिर्फ 56 ओवर फेंके जा सके थे, वहीं, दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। तीसरे दिन बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला, जिसके कारण तीसरे दिन सिर्फ 47.3 ओवरों का खेल हो सका था।

भारत की ओर से शिखर धवन ने 173 और मुरली विजय ने 150 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 98 रन बनाए। 

बांग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन ने चार विकेट लिए।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement