ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो कि दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम रखा है जो कि हेडिंग्ले टेस्ट में ना तो अपनी बैटिंग और ना ही अपनी बॉलिंग से प्रभावित कर सके। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट की 2 इनिंग में सिर्फ 5 रन जोड़े और गेंदबाज़ी करते हुए 16 ओवर में 5.56 की इकोनॉमी से 89 रन लुटाए। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए। यही वज़ह है, इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।