IPL 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच विशाखापट्ट्नम के VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए DC के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) की उपलब्धता तय नहीं है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि LSG के खिलाफ केएल राहुल के उपलब्ध ना होने पर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)
26 वर्षीय विस्फोटक बैटर आशुतोष शर्मा हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अनकैप्ड आशुतोष शर्मा को मेगा ऑक्शन में 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये विस्फोटक बैटर बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर है। पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स को कुछ मैच अकेले अपने दम पर जिताए थे। उन्होंने IPL 2024 में 11 मैचों में 167.26 की औसत से 189 रन जड़े थे। टी20 फॉर्मेट में आशुतोष के नाम 31 मैचों की 28 इनिंग में 182.50 की स्ट्राइक रेट से 772 रन दर्ज हैं। ऐसे में वो केएल राहुल की अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।