Shubman Gill को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में Indian Team का (Shubman Gill)
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN T20) के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो शुभमन गिल की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल को टी20 सीरीज में रिप्लेस कर सकते हैं। उन्हें जब-जब मौका मिला है उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। वो अब तक भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 40 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।