3 भारतीय खिलाड़ी जिनका टूटने वाला है दिल! T20 WC 2024 खेलने का सपना रह जाएगा सपना (Shubman Gill)
1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए जल्द ही इंडियन टीम का आगाज हो सकता है यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो शायद टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
24 वर्षीय ओपनर बैटर शुभमन गिल को इंडियन टीम का फ्यूचर माना जाता है। 24 साल का ये यंग बैटर इंडियन टीम के लिए तीन ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है और उन्होंने हाल ही में ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला था। गिल भारत के लिए 14 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और आईपीएल के पिछले सीजन उन्होंने लगभग 900 रन बनाए थे। हालांकि इन सब के बावजूद उनका अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन होगा ऐसा थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।