शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं अफगानिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 34 ओवर में 169 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 89(94) रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगये। अल्लाह गजनफर ने नाबाद 31(15) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 -2 विकेट एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर और लुंगी एनगिडी ने अपनी झोली में डालें। एक विकेट ब्योर्न फोर्टुइन के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 33 ओवर में 3 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाये। उन्होंने 67 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 31 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन का योगदान दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। अल्लाह गजनफर, फरीद अहमद मलिक और मोहम्मद नबी को मिला।