साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच कल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 5 विकेट से जीत लिया था। वहीं पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में जब वो आखिरी मैच खेलने उतरेंगे तो उनका इरादा मैच जीतकर सीरीज 2-0 से जीतना होगा। वहीं भारतीय टीम चाहेगी की आखिरी मैच जीतकर सीरीज को ड्रा कराया जाए। अब कल के मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
*डेविड मिलर (2,233) क्विंटन डी कॉक (2,277) को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें 85 रन बनाने की जरुरत है।
*अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट पूरे करने से दो विकेट पीछे हैं। 60 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले युजवेंद्र चहल (80 मैच में 96 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (87 मैच में 90 विकेट), जसप्रीत बुमराह (62 मैच में 74 विकेट), हार्दिक पांड्या (92 मैच में 73 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (65 मैच में 72 विकेट) ये कारनामा कर चुके हैं।