Advertisement

3rd T20I: साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड्स

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच कल 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 13, 2023 • 19:55 PM
3rd T20I: साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड्स
3rd T20I: साउथ अफ्रीका बनाम भारत मैच में बन सकते है ये रिकॉर्ड्स (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच कल 14 दिसंबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 5 विकेट से जीत लिया था। वहीं पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में जब वो आखिरी मैच खेलने उतरेंगे तो उनका इरादा मैच जीतकर सीरीज 2-0 से जीतना होगा। वहीं भारतीय टीम चाहेगी की आखिरी मैच जीतकर सीरीज को ड्रा कराया जाए। अब कल के मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे। 

*डेविड मिलर (2,233) क्विंटन डी कॉक (2,277) को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें 85 रन बनाने की जरुरत है। 

Trending


*अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट पूरे करने से दो विकेट पीछे हैं। 60 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले युजवेंद्र चहल (80 मैच में 96 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (87 मैच में 90 विकेट), जसप्रीत बुमराह (62 मैच में 74 विकेट), हार्दिक पांड्या (92 मैच में 73 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (65 मैच में 72 विकेट) ये कारनामा कर चुके हैं। 

*तबरेज शम्सी को प्रारूप में 80 विकेट पूरे करने के लिए तीन और विकेट की आवश्यकता है। शम्सी ने अभी तक 64 मैच खेले है और 7.34 के इकॉनमी रेट की मदद से 77 विकेट अपनी झोली में डाले है। 

*उनके हमवतन एंडिले फेहलुकवायो 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट से 5 विकेट दूर है। उन्होंने अभी तक 39 मैच में 8.72 के इकॉनमी रेट की मदद से 45 विकेट लिए है। 

हेड टू हेड: SA vs IND 

दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए है। इस दौरान भारत ने 13 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच अपनी झोली में डाले है। वहीं 2 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका है। 

SA vs IND मैच डिटेल्स

स्थान: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
दिनांक और समय: 14 दिसंबर रात 08:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: SA vs IND

वांडरर्स स्टेडियम एक अच्छा बल्लेबाजी डेक है जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। यह साउथ अफ्रीका में एक हाई स्कोरिंग सतह है, लेकिन तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ स्विंग भी मिलेगी, जिससे बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स। 


Cricket Scorecard

Advertisement