सोहेल तनवीर, सीपीएल 2017 ()
30 अगस्त, किंग्सटन (CRICKETNMORE) किंग्सटन ओवल में सीपीएल 2017 के 25वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर कभी - कभार ही होता है। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने 99 रन बारबाडोस ट्राइडेर्स की टीम को हरा दिया। पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में
इस मैच में जहां गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके जबाव में बारबाडोस ट्राइडेर्स की टीम के केवल 59 रन पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान के सोहेल तनवीरने रचा इतिहास, कर दिया ये खास कमाल.
जिस वक्त बारबाडोस ट्राइडेर्स की टीम बल्लेबाजी करने आई तो गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के गेंदबाज खासकर सोहेल तनवीर ने गजब की गेंदबाजी की और केन विलियमसन, इयोन मॉर्गन, पोलार्ड जैसे बल्लेबाज को खाता खोलने भी नहीं दिया। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS