तीसरे वनडे में कोहली रच देगें वो कारनामा जो हर एक क्रिकेटर के लिए होता है सपना
26 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे 27 अगस्त को खेला जाएगा। भारत की टीम 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2- 0 से आगे हैं। ऐसे में किंग कोहली तीसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश
26 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे 27 अगस्त को खेला जाएगा। भारत की टीम 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2- 0 से आगे हैं। ऐसे में किंग कोहली तीसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
तीसरे वनडे में विराट कोहली रच सकते हैं ये खास कमाल
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनानें के बेहद करीब हैं। इस समय वनडे में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ कोहली ने 43 मैच में 42 पारियों में 1942 रन बनाए हैं। यानि तीसरे वनडे में कोहली 58 रन बना लेते हैं तो 2000 वनडे रन बना लेगें। यदि कोहली ऐसा कर सके तो श्रीलंका पहली टीम होगी जिसके खिलाफ विराट वनडे में 2000 रन बनानें का कमाल कर लेगें। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
Trending
वनडे क्रिकेट में कोहली 800 चौके भी जमाने के करीब हैं। इस समय तक कोहली के नाम 191 वनडे की 183 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 777 चौके जमा चुके हैं। यानि वनडे में 800 चौके पूरे करने के लिए कोहली को 23 चौके की जरूरत है। कोहली 800 चौका वनडे में जिस दिन भी पूरा करेगें वो वर्ल्ड क्रिकेट के 19वें ऐसे क्रिकेटर बन जाएगें जिनके नाम वनडे में 800 या उससे ज्यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड है।
श्रीलंका के खिलाफ कोहली 200 चौके लगाने के बेहद करीब हैं। इस समय तक कोहली ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 184 चौके जड़े हैं। यानि 16 चौके श्रीलंका के खिलाफ वनडे में लगा पाने में सफल रहे थए 200 चौके जमा पाने में सफल रहेगें। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS