Advertisement

पहले टेस्ट मैच के दौरान किंग कोहली तोड़ेगें एक साथ 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड

 22 फरवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की  सीरीज का पहले टेस्ट मैच पुणे में खेला जएगा। पहले टेस्ट मैच में जहां भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनानें के इरादे से मैदान पर

Advertisement
पहले टेस्ट मैच के दौरान किंग कोहली तोड़ेगें एक साथ 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्
पहले टेस्ट मैच के दौरान किंग कोहली तोड़ेगें एक साथ 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर् ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2017 • 07:18 PM

 22 फरवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की  सीरीज का पहले टेस्ट मैच पुणे में खेला जएगा। पहले टेस्ट मैच में जहां भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनानें के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं किंग कोहली अपने बल्लेबाजी से एक नया किर्तीमान अपने नाम करने वाले हैं। पहले टेस्ट मैच से भारत के 2 दिग्गज की छुट्टी तो एक बड़ा दिग्गज हुआ टीम में शामिल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2017 • 07:18 PM

यदि विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के दौरान 64 रन बनानें में कामयाब रहते हैं तो भारत के लिए एक सीजन में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन जाएगें। विराट कोहली के नाम इस समय 2016- 17 सीजन में 1206 रन दर्ज हैं यदि कोहली 64 रन बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़ देगें।

Trending

राहुल द्रविड़ ने साल 2003- 2004 में 1241 रन बनाए थे तो वहीं गौतम गंभीर ने साल 2008- 09 में 1269 रन बनाए थे। यानि कोहली पहले टेस्ट मैच के राहुल द्रविड़ और से आगे निकल जाएगें और यदि 82 रन बनातें हैं तो कोहली मैथ्यू हेडन के 1287 रन से आगे निकल जाएगें। आईपीएल से पहले फैन्स को बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने अपना नाम वापिस लिया

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के एक  सीजन में रिकी पोटिंग के नाम सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड है। रिकी पोटिंग ने साल 2005 – 06 में 1483 रन बनाए थे। यानि कोहली के पास पहले टेस्ट मैच के दौरान इस मामले में नंबर 2 खिलाड़ी बनने का मौका होगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement