टीम इंडिया रचेगी इतिहास, 140 साल के इतिहास में आज दूसरी बार बनेगा ये रिकॉर्ड
6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम आज आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए 9-0 के
6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)| पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम आज आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए 9-0 के विशाल अंतर करना चाहेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। उसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया।
अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका होगा जब किसी सीरीज में कोई टीम इतने बड़े अंतर यानी 9-0 से जीत हासिल करेगी। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
Trending
इससे पहले साल 2010 में ये कारनामा हुआ था। जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को रौंदते हुए सारे मुकाबले जीतकर 9-0 से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से वनडे में 5-0 और एकमात्र टी20 इंटनेशनल मैच में हराया था।
टी20 इंटरनेशनल मैचों में अगर दोनों टीमों का रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है। भारत-श्रीलंका के बाच अब तक कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 6 और श्रीलंका ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा
9-0 is the biggest margin for a clean sweep in all 3 formats in a series/tour (Aus v Pak in 2010).
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 5, 2017
India can also do this tomorrow.#SLvIND