IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का आईपीएल 2020 का अब तक का सीजन काफी शानदार रहा है। आरसीबी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 7 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के भी 7 मैचों में 10 ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर है।
आरसीबी की कामयाबी में कप्तान विराट कोहली का काफी बड़ा हाथ रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में फीके नजर आने वाले कोहली ने आरसीबी के लिए अंतिम 4 पारियों में 72*, 43, 90* और 33* की पारी खेलकर टीम के लिए अहम योगदान दिया है। इस बीच एक वीडियो के माध्यम से विराट कोहली ने अपनी क्रिकेट किट बैग को लेकर कई बातें शेयर की हैं।
इस वीडियो को आरसीबी की टीम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो की सबसे ज्यादा मजेदार बात यह है कि इसमें कोहली और ए बी डी विलियर्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट जब अपने क्रिकेट किट के बारे में बता रहे होते हैं तब RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज और कोहली के सबसे करीबी दोस्त डी विलियर्स आते हैं और विराट के बैग में उस सीक्रेट पॉकेट के बारे में बताते हैं जिसमें वह अपने बल्ले को छिपाकर रखते हैं।