Shikhar Dhawan (© IANS)
नई दिल्ली, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स टीम में लौटे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि लीग में अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हें वर्ल्ड कप के लिए लय हासिल करने में मदद मिलेगी।
धवन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टीम में कड़ी मेहनत और समझदारीपूर्वक काम का मिश्रण है।
उन्होंने कहा, "मैं अच्छे प्रदर्शन के साथ सीजन की शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हूं। काफी समय के बाद घर वापस आना अच्छा लगता है और जब क्रिकेट की बात होती है, तो टीम शानदार खिलाड़ियों से संतुलित है। चीजें बदल गई हैं और मुझे लगता है कि परिवर्तन अच्छा है। हमारे पास एक बेहतरीन सहायक स्टाफ है और मुझे लगता है कि हम मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हैं।"