Advertisement

AAC vs IAC Dream11 Prediction: युवराज सिंह या ब्रेट ली, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया चैंपियन्स और इंडिया चैंपियन्स के बीच शुक्रवार, 12 जुलाई को काउंड्री ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।

Advertisement
AAC vs IAC Dream11 Prediction: युवराज सिंह या ब्रेट ली, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
AAC vs IAC Dream11 Prediction: युवराज सिंह या ब्रेट ली, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team (AAC vs IAC Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 12, 2024 • 01:53 PM

Australia Champions vs India Champions Dream11 Prediction: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया चैंपियन्स और इंडिया चैंपियन्स के बीच शुक्रवार, 12 जुलाई को भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से काउंड्री ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 12, 2024 • 01:53 PM

इस मुकाबले में आप डेनियल क्रिश्चियन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। क्रिश्चियन आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइटंस देंगे। ये हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। क्रिश्चियन ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 99 रनों की तूफानी पारी खेली थी और एक विकेट भी चटकाया था। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान जब पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तब भी क्रिश्चियन ने 69 रन और एक विकेट झटका था। ऐसे में उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर उन्हें कैप्टन बनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप बेन डंक या यूसुफ पठान को चुन सकते हो।

Trending

AAC vs IAC: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 12 जुलाई 2024
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन

AAC vs IAC Pitch Report

काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से सभी मैच रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियन्स और इंडिया चैंपियन्स के बीच होने वाले मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला करना चाहेगी। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 140 रन रहा है, लेकिन ये भी जान लीजिए कि टूर्नामेंट में यहां बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।

AAC vs IAC: Where to Watch?

ये मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हो। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म FanCode ऐप पर भी आप ये मैच देख पाओगे।

Australia Champion vs India Champion Dream11 Team

विकेटकीपर - रॉबिन उथप्पा, बेन डंक (कप्तान)
बल्लेबाज - सुरेश रैना, यूसुफ पठान, शॉन मार्श, अंबाती रायडू
ऑलराउंडर - इरफान पठान, डेनियल क्रिश्चियन (उपकप्तान)
गेंदबाज - हरभजन सिंह, ब्रेट ली, नाथन कूल्टर नाइल।

Australia Champion vs India Champion Probable Playing XI

Australia Champion Probable Playing XI: शॉन मार्श, एरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, डेनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, टिम पेन, नाथन कूल्टर नाइल, ब्रेट ली (कप्तान), बेन लाफलिन, पीटर सिडल, जेवियर डोहर्टी।

India Champion Probable Playing XI : रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, राहुल शुक्ला, धवल कुलकर्णी।

AAC vs IAC Dream11 Prediction, Today Match  AAC vs IAC, AAC vs IAC Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, ZIM vs IND Pitch Report, Today  Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between  Australia Champion vs India Champion

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement