Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के अलावा क्रिकेट पंडित भी इस टी- 20 क्रिकेट का इंतजार बड़ी बेसर्बी से कर

Advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाले
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाले ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 08:21 PM

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के अलावा क्रिकेट पंडित भी इस टी- 20 क्रिकेट का इंतजार बड़ी बेसर्बी से कर रहे हैं। दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 08:21 PM

टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के पस्त करने के बाद भारत की टीम अमेरिका पहुंच गई है और कल टी- 20 का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया में कप्तान धोनी एक बार फिर अपने कमाल की कप्तानी से क्रिकेट फैन्स को चकित करने की कोशिश करेंगे। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने टी- 20 रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

Trending

अब जब टी- 20 सीरीज शुरु होने में काफी कम समय का वक्त बचा है तो विख्यात पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने भारत की संभावीत टीम की घोषणा की है। चौपड़ा  ने अपने ट्वीटर पर भारत की टीम की घोषणा की है। उन्होने 2 टीम अपने मूताबिक तैयार की है जो पहले टी – 20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल सकती है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

अपने पहले ऑप्शन में आकाश चौपड़ा ने भारत के ओपनर बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा को रखा है तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी और रविंदर् जडेजा को टीम में जगह दी है। कोहली धोनी  औऱ रहाणे के साथ भारत की टीम अपनी बल्लेबाजी को मजबूती पैदा करेगी। इसके अलावा अपने पहले आप्शन में चौपड़ा ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अश्विन, भुवी, बुमराह और मोहम्मज शमी को जगह दी है। ऑप्शन वन चुनने के बाद आकाश ने अपने फॉलोवर्स से ये भी पूंछा है कि क्यो इस टीम में भारत की बल्लेबाजी कमजोर लग रही है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

आकाश चौपड़ा ने एक और ट्वीट किया और इसबार अपने दूसरे ट्वीट में चौपड़ा ने ओपनिंग के तौर पर रहाणे और शिखर धवन को जगह दी है तो वहीं तीसरे नंबर पर कोहली बल्लेबाजी करने आएगें। चौथे नंबर पर आकाश चौपड़ा ने रहाणे को रखा है। अपनी दूसरी टीम में आकाश ने स्टुअर्ट बिन्नी को टीम से बाहर निकाला है। उनकी जगह टीम में केएल राहुल को दी है। केएल राहुल ने पिछले सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था जिससे आकाश चाहते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज में केएल राहुल को मौके मिलनी चाहिए। धोनी को आकाश चौपड़ा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने को कहा है। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक

आकाश चौपड़ा ने अपनी इस टीम के बारे में ये भी कहा कि  यदि भारत की टीम इस संभावीत खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है को धोनी के मुश्किल बात ये होगी कि टॉप 6 खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में यदि कोई गेंदबाज सटीक गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है तो धोनी के लिए यह मुश्किल घड़ी होगी।

यहां देखें आकाश चौपड़ा का ट्वीट---

भारत की संभावीत टीम-

 

Advertisement

TAGS
Advertisement