साल 2021 के अक्टूबर के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का चुनाव किया है।
हालांकि आकाश चोपड़ा ने सभी को हैरान करते हुए भारत के अनुभवी स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने गेंदबाजों की लिस्ट में जगह नहीं दिया है। आकाश ने कहा कि भारत का यह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाता हुए नहीं दिख रहा और बहुत मुश्किल से ही वो टीम में शामिल होंगे।
आकाश ने बयान देते हुए कहा," शमी शुरुआती पसंद नहीं होंगे। हालांकि आप चाहते है कि वो वहां पर हो। उन्होंने दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन वो प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था। वो तब चोट से वापस आ रहे थे और लय में नहीं दिख रहे थे।"