Advertisement

'गौतम गंभीर सांसद के नाम पर धब्बा है', गंभीर को कमेंट्री करता देख जमकर बरसा AAP MLA

गौतम गंभीर इस समय एशिया कप 2022 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन लगता है कि आम आदमी पार्टी को उनका ये काम करना पसंद नहीं आ रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 29, 2022 • 18:34 PM
Cricket Image for 'गौतम गंभीर सांसद के नाम पर धब्बा है', गंभीर को कमेंट्री करता देख जमकर बरसा AAP ML
Cricket Image for 'गौतम गंभीर सांसद के नाम पर धब्बा है', गंभीर को कमेंट्री करता देख जमकर बरसा AAP ML (Image Source: Google)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर को अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए देखा गया है। गंभीर को अक्सर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए देखा जा चुका है लेकिन अब गंभीर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बल्यान ने उनको काफी बुरा-भला कहा है।

गंभीर इस समय एशिया कप 2022 में कमेंट्री कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी वो कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान नरेश बल्यान ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो भारत-पाकिस्तान के मैच में टॉस के बाद चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए गंभीर पर काफी सवाल उठाए हैं।

Trending


नरेश बल्यान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'गौतम गंभीर को आप हर जगह देख सकते है। बस अपने क्षेत्र में नही देख सकते। यहां से निकलेगा और सीधा आम आदमी पार्टी को गाली देना शुरू करेगा। ये लोग सांसद के नाम पर धब्बा हैं। ये ऐय्याशी करते है और जनता सड़कों पर रोती है। यही करना है तो शौक़ से करे फिर चुनाव क्यूं लड़ते है ये लोग?'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बल्यान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और गंभीर के फैंस को ये बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है जबकि आम आदमी पार्टी के समर्थर बल्यान के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, बल्यान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद भारतीय फैंस में काफी निराशा है।


Cricket Scorecard

Advertisement