इधर आओ तुम्हें कैच पकड़ना... हसन अली से फैन ने लिए मज़े; फिर ये हुआ; देखें VIDEO (Hasan Ali)
Hasan Ali Viral Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) अपनी कमजोर फील्डिंग के कारण हमेशा ही फैंस के टारगेट पर रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर हसन अली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन हसन अली से उनकी फील्डिंग को लेकर मजे लेता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हसन अली अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं और इसी बीच भीड़ में से एक शख्स जोर से आवाज लगाकर हसन अली से कहता है कि 'इधर आओ मैं तुम्हें कैच करना सिखाता हूं।'
A Pakistani fan to Hasan Ali
— Anas Kamboh (@Akcricket3) January 7, 2024
"Let me teach you how to catch a ball."#PAKvsNZ #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/ZOBHicClqC
गुस्से से तिलमिलाए हसन अली