आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कुछ सख्त कदम उठाते हुए अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। आरसीबी ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर को हेड कोच बना दिया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी होने के साथ ही आरसीबी फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। एंडी फ्लॉवर की नियुक्ति के साथ ही खबर सामने आ रही है कि एबी डी विलियर्स की भी घर वापसी हो सकती है यानि की वो भी आरसीबी के साथ दोबारा से जुड़ सकते हैं। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के अनुसार डी विलियर्स आरसीबी के खेमे से मेंटोर के रूप में जुड़ सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो फैंस को एक बार फिर से विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी साथ में दिख सकती है। आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में क्या पता कोचिंग स्टाफ में बदलाव से ही आरसीबी की किस्मत बदल जाए और विराट कोहली के साथ-साथ डी विलियर्स का भी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो जाए। डी विलियर्स RCB के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सिर्फ 2 टीमों के लिए खेला है, जिनमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं।