Advertisement

'ये शर्म की बात है', इंडिया के SA टूर से पहले क्यों भड़क उठे एबी डी विलियर्स

भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है जहां वो तीनों फॉर्मैट में सीरीज खेलेगी लेकिन इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले एबी डी विलियर्स नाखुश हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 01, 2023 • 18:16 PM
'ये शर्म की बात है', इंडिया के SA टूर से पहले क्यों भड़क उठे एबी डी विलियर्स
'ये शर्म की बात है', इंडिया के SA टूर से पहले क्यों भड़क उठे एबी डी विलियर्स (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर भारत को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इन दोनों टीमों के बीच कम टेस्ट मैचों को लेकर नाखुश हैं।

डी विलियर्स को लगता है कि ये शर्म की बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका दिसंबर 2023-जनवरी 2024 सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट खेलने जा रहे हैं। डी विलियर्स ने दोनों टीमों के इतिहास के बारे में बात की और ये भी माना कि पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी प्रतिस्पर्धी रही है। उनका मानना है कि सीरीज में कम से कम तीन से चार टेस्ट होने चाहिए थे।

Trending



Read More

Cricket Scorecard

Advertisement