भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर भारत को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इन दोनों टीमों के बीच कम टेस्ट मैचों को लेकर नाखुश हैं।
डी विलियर्स को लगता है कि ये शर्म की बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका दिसंबर 2023-जनवरी 2024 सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट खेलने जा रहे हैं। डी विलियर्स ने दोनों टीमों के इतिहास के बारे में बात की और ये भी माना कि पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी प्रतिस्पर्धी रही है। उनका मानना है कि सीरीज में कम से कम तीन से चार टेस्ट होने चाहिए थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में सवालों के जवाब देते हुए एबी डी विलियर्स ने टेस्ट सीरीज के बारे में कहा, "ये साउथ अफ़्रीकी दृष्टिकोण से निराशाजनक (2 टेस्ट) है। भारत जब भारत में खेलता है तो उसे प्रति सीरीज 3-4 टेस्ट का हिस्सा मिलता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ये टेस्ट मैच मिलते हैं। ये शर्म की बात है क्योंकि ये दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता बहुत अच्छी है और उनका इतिहास भी बहुत अच्छा है। भारतीय खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका आना पसंद है। दो टेस्ट प्रतिद्वंद्विता के साथ न्याय नहीं करते।"