23 अगस्त, (CRICKETNMORE)> क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर आई है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलिययर्स ने साउथ अफ्रीका की वनडे टीम से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी फैन्स को बड़ा झटका लगा है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
एबी डिविलियर्स पिछले 6 साल से साउथ अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान थे। एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप 2015 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हार का सामना करना पड़ा था। एबी डिविलियर्स के करियर को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही थी ऐसे में एबी का यह निर्णय फैन्स के लिए झटका देने वाला है। वैसे एबी डिविलियर्स सारे फॉर्मेट में अपनी उपस्थिती दर्ज कराते रहेगें। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
एबी ने साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान के तौर पर 110 मैच खेले और इस दौरान 98 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4796 रन बनाए। कप्तान के तौर पर एबी ने 13 शतक और 27 अर्धशतक जमाए हैं। वनडे कप्तान के तौर पर एबी डिविलियर्स का बल्लेबाजी औसत शानदार रहा था। एबी ने 63.95 की बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाए थे।
Looking forward to a great summer #ProteaFire pic.twitter.com/yojybIrvjZ
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 23, 2017