राशिद खान और हजरतुल्लाह के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले टी-20 मे दी मात
21 अगस्त,(CRICKETNMORE)। हजरतुल्लाह जजई के तूफानी अर्धशतक और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने ब्रेडी क्रिकेट क्लब में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
21 अगस्त,(CRICKETNMORE)। हजरतुल्लाह जजई के तूफानी अर्धशतक और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने ब्रेडी क्रिकेट क्लब में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बारिश के खलल के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 18 कर दी गई। जीत के लिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।
Trending
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम हजरतुल्लाह और मोहम्मद शहजाद ने मिलकर शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हजरतुल्लाह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। वहीं शहजाद ने 29 रन और स्टेनकिजई ने 31 रन बनाए। इसके अलावा टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
इसके जवाब में आयरलैंड 144 रन ही बना सकी। कप्तान गैरी विल्सन ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने तीन, अफताब आलम, मुजीब उऱ रहमान ने दो-दो, वहीं फरीद अहमद औऱ मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट हासिल किया।