Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान- जिम्बाब्वे सीरीज में क्रिकेट जगत का यह दिग्गज होगा मैदानी अंपायर

अनुभवी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के छह मैचों में से पांच मैचों के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे को रावलपिंडी में 30 अक्टूबर, एक नंबर और

Shubham Shah
By Shubham Shah October 20, 2020 • 18:42 PM
Aleem Dar
Aleem Dar (Aleem Dar)
Advertisement

अनुभवी अंपायर अलीम डार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के छह मैचों में से पांच मैचों के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे को रावलपिंडी में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसके बाद उसे लाहौर में सात, आठ और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि अलीम डार तीनों वनडे मैचों और फिर पहले तथा तीसरे टी20 मैच में मैदानी अंपायर होंगे जबकि दूसरे टी20 में वह थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे। आईसीसी ने इस सीरीज के लिए जावेद मलिक को मैच रेफरी नियुक्त किया है।

Trending


पीसीबी ने अलीम डार के अलावा एहसान रजा, आसिफ याकूब, राशिद रियाज और शोजाब रजा को भी अंपायर नियुक्त किया है। एहसान का यह 50वां, अलीम का 46 और शोजाब का यह 36वां मैच होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Aleem Dar
Advertisement