Asia Cup 2025 Squads and Full List Of Players: एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से खेला जाएगा। इस बार टी-20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा और खिताब के लिए 8 टीमों के बीच टक्कर होगी। टीमों की संख्या के लिहाज से यह इतिहास का सबसे बड़ा एशिया कप है। 2023 के एडिशन में छह टीमों ने हिस्सा लिया था।
भारत-पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग-कॉन्ग, ओमान औऱ मेजबान यूएई मौजूदा एशिया कप का हिस्सा है। टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी, जहां से शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी।
मौजूदा चैंपियन भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए का हिस्सा है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग है। टूर्नामेंट के लिए सभी देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।