all players coming from UK must undergo 6 days of quarantine, bcci tells ipl teams (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि इंग्लैंड से यूएई आने वाले हर खिलाड़ी को टीम बबल में आने से पहले 6 दिन क्वारंटीन रहना होगा।
एक फ्रेंजाइजी के अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा, " बीसीसीआई ने हमें सूचित कर दिया है कि इंग्लैंड से यूएई आने वाले हर खिलाड़ी को टीम बबल में आने से पहले छह दिन क्वारंटीन में रहना होगा। निश्चित तौर पर मौजूदा परिदृश्य में इंग्लैंड से यूएई तक बबल से बबल में ट्रांसफर नहीं हो सकता।”
शुक्रवार को भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के बाद से ही आईपीएल फ्रेंचाइजी चार्टर प्लेन के जरिए अपने अपने-अपने खिलाड़ियों को यूएई लाने की तैयारियों में जुट गई हैं।