Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI के अधिकारियों को नंगाकर लगाए जाएं 100-100 कोड़े, जस्टिज काटजू का विवादित बयान

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने विवादित ट्वीट और बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक और बड़ा बयान दिया है। काटजू ने ट्वीट करके कहा कि BCCI के अधिकारियों

Advertisement
BCCI के अधिकारियों नंगाकर लगाए जाएं 100-100 कोड़े, जस्टिज काटजू का विवादित बयान
BCCI के अधिकारियों नंगाकर लगाए जाएं 100-100 कोड़े, जस्टिज काटजू का विवादित बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2016 • 05:53 PM

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने विवादित ट्वीट और बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पुर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक और बड़ा बयान दिया है। काटजू ने ट्वीट करके कहा कि BCCI के अधिकारियों के खंभे से नंगा बांधकर उन्हें 100-100 कोड़े मारने चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2016 • 05:53 PM

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से छटे सकंट के बादल, लोढ़ा समिति ने दी सफाई

यह बात उन्होंने तब कही जब मंगलवार सुबह यह खबर आई कि लोढ़ा समिति के आदेश के चलते बीसीसीआई से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। और जिसके चलते बोर्ड भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है।

Trending

रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

हालांकि पूर्व जस्टिस आरएम लोढ़ा ने तुरंत इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने बीसीसीआई के बैंक खाते फ्रीज नहीं किए हैं। बल्कि उन्होंने राज्य क्रिकेट संघों को बड़े भुगतान करने पर रोक लगाई है। इस खबर के वायरल होने के बाद काटजू ने ट्विटर पर कहा "यह काफी नहीं है। ऐसे नहीं मानेंगे।

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

लोढ़ा को चाहिए कि वह BCCI के अधिकारियों को नंगा कर एक खंभे में बांध दे और हर किसी को उनके पीछे 100 -100 कोड़े लगवाए।" हम आपको बता दें कि लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने को लेकर बीसीसीआई ने काटजू को सलाहकार नियुक्त किया था। लोढ़ा समिति को गलत और असंवैधानिक करार दिया था।

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

Advertisement

TAGS
Advertisement