Advertisement

ऋषभ पंत से अस्पताल मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले- 'सब लोग दुआएं करो'

ऋषभ पंत के भयानक एक्सिडेंट ने ना सिर्फ क्रिकेट जगत को बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच उनका हाल जानने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

Advertisement
Cricket Image for ऋषभ पंत से अस्पताल मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले- 'सब लोग दुआएं करो'
Cricket Image for ऋषभ पंत से अस्पताल मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले- 'सब लोग दुआएं करो' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 31, 2022 • 11:21 AM

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के भयावह एक्सिडेंट ने ना सिर्फ क्रिकेट जगत को बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुए इस भयानक एक्सिडेंट में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी कार तो जलकर राख तक हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 31, 2022 • 11:21 AM

इस समय पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है। एकतरफ दुनियाभर के फैंस उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर भी उनसे देहरादून के मैक्स अस्पताल में मिलने पहुंचे। दोनों ने जनता को आश्वासन दिया कि पंत ठीक हैं और जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

Trending

एएनआई से बातचीत के दौरान अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा, "हम उनसे और उनकी मां से मिले। वो स्थिर हैं। लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील कर रहे हैं ताकि वो जल्द ठीक हो जाएं। हम यहां किसी सुपरस्टार की तरह नहीं बल्कि उनके फैन बनकर उनसे मिलने पहुंचे थे। हमें नीचे 10-15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा लेकिन बाद में हमने सारे प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए उनसे मुलाकात की और हमने उन्हें हंसाने की भी कोशिश की।'

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

आपको बता दें कि इस एक्सिडेंट में पंत की पीठ, माथे और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, साथ ही उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया था और उनकी दाहिनी कलाई, टखने और पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी प्रशंसकों को आश्वासन दिया है कि पंत को इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिलेगी। फिलहाल हम और पंत के प्रशंसक उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

Advertisement

Advertisement