BREAKING: दिल्ली वनडे में हार्दिक पांड्या करेगें ओपनिंग
19 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने पहले ही वनडे में कमाल की गेंदबाजी कर सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। पांड्या ने अपने डैब्यू मैच में 31 रन देकर 3 विकेट
19 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने पहले ही वनडे में कमाल की गेंदबाजी कर सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। पांड्या ने अपने डैब्यू मैच में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
माही मार रहा है, EXCLUSIVE VIDEO
हार्दिक पांड्या के शानदार परफॉर्मेस को देखते हुए भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने बयान दिया है कि हार्दिक को आने वाले मैचों में खुद के परफॉर्मेंस को सुधारने कई मौके के साथ – साथ आजादी दी जाएगी। हार्दिक पांड्या पर किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाएगा।
Trending
BREAKING: युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी, रणजी ट्रॉफी में जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक
हार्दिक पांड्या को के बारे में कुंबले ने कहा है कि पांड्या जिस तरह की भी गेंदबाजी करना चाहें वो खुले दिमाग से करें। उनको ये फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि वो कितना रन लूटा रहे हैं। इसके अलावा कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजी में भी बड़ी हिट लगाने की छुट होगी।
झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर
कुंबले ने आगे हार्दिक पांड्या के बारे में ये भी कहा कि पांड्या के आने से टीम बैलेंस हुई है। कुंबले ने पांड्या को लेकर आशा जगाई है कि अनुभव के साथ पांड्या औऱ भी निखरेगें और आने वाले समय में भारत के लिए गेंदबाजी की शुरूआत भी कर सकते हैं।
OMG: अश्विन से अभी से डरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का डरा हुआ बयान
20 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा।