Advertisement

विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी से पहली बार मिलकर हुई थी काफी खुश अनुष्का शर्मा

30 दिसंबर नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के सगाई वाले प्रकरण पर विराम लगाते हुए ट्विट कर इसकी जानकारी दी है जिससे एक बार फिर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है। ड्वेन ब्रावो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 30, 2016 • 14:46 PM
विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी से पहली बार मिलकर हुई थी काफी खुश अनुष्का शर्मा
विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी से पहली बार मिलकर हुई थी काफी खुश अनुष्का शर्मा ()
Advertisement

30 दिसंबर नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के सगाई वाले प्रकरण पर विराम लगाते हुए ट्विट कर इसकी जानकारी दी है जिससे एक बार फिर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है।

ड्वेन ब्रावो बिग बैश लीग से बाहर, लंबे समय तक हो सकते हैं क्रिकेट से दूर

Trending


विराट कोहली का ट्वीट..

जब टीनएजर अनुष्का शर्मा पहली बार राहुल द्रविड़ से मिली जो हुआ ये अनोखा घटना..

अनुष्का शर्मा ने साल 2011 में शाहरुख शान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके बाद से अनुष्का शर्मा का नाम हर एक भारतीय फैन्स के जुबान पर चढ़ गया। इन दिनों अनुष्का भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिससे क्रिकेट फैन्स आए दिन अनुष्का की दिलचस्पी स्पोर्ट्स यानि क्रिकेट में देखने को मिलती है।

साल 2017 में भारतीय टीम कर सकती है साउथ अफ्रीका का दौरा, 4 टेस्ट मैच सहित वनडे, टी- 20 सीरीज खेलेगी

लेकिन ZEE NEWS में दिए गए अपने साक्षात्कार में अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया है कि कैसे काफी साल पहले वो भारत के बेहतरीन और महान टेस्ट क्रिकेट राहुल द्रविड़ से मिली और उस दौरान ऐसा वाक्या हुआ जो उन्हें आज तक याद है।

अनुष्का ने कहा कि जब वो टीनएजर थी तो एक बार पता चला कि राहुल द्रविड़ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शूट के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में मैंअपने भाई के साथ राहुल द्रविड़ से मिलने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गई। वहां पर मैनें अपने भाई के किताब और कलम लेकर राहुल द्रविड़ का ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके पास पहुंची और उनसे ऑटोग्राफ देने के लिए कहने लगी। राहुल द्रविड़ ने ऑटोग्राफ दिया लेकिन वहां पर कई और फैन्स पहुंच गए थे और द्रविड़ का ऑटोग्राफ लेने लगे। काफी देर तक राहुल द्रविड़ ने उसी कलम से दूसरो को ऑटोग्राफ देना चालू रखा  काफी वक्त हो गई तो मैंने राहुल द्रविड़ से अपना पेन वापस करने को कहा। राहुल द्रविड़ ने मुझे अपना पेन वापस किया और थोड़ा सा मुस्कुरा दिए।

मेलबर्न टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

अनुष्का शर्मा ने कहा कि मैनें राहुल से पेन वापस करने के लिए इसलिए कहा क्योंकि मुझे वो पेन काफी पसंद थी और मैं उस पेन को खोना नहीं चाहती थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS